ETV Bharat / state

गिरिडीह में बाल विवाह: लड़की के मां-बाप के साथ परदेसी दूल्हा समेत 7 पहुंचे हवालात

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 9:36 PM IST

Child marriage in Giridih. नाबालिग लड़की की शादी करवाने में मामले में पुलिस ने माता-पिता, दूल्हा समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. Child marriage parents arrested.

Child marriage in Giridih
Child marriage in Giridih

गिरिडीह: बाल विवाह के मामले में गिरिडीह पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने लड़की की शादी दुगुनी उम्र के युवक संग करवाने के मामले में लड़की की माता, पिता, चाची, परदेसी दूल्हा, दूल्हा के दो भाई व अगुवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिनकी गिरफ्तारी हुई हैं उनमें लड़की की माता, पिता, चाची (मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी) के अलावा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना चौकी बुढ़नामोड़ निवासी योगेश कुमार (दूल्हा), योगेश का भाई मुकेश कुमार व सोरेन कुमार (तीनों के पिता- धर्मपाल) तथा अगुआ जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बहाल निवासी गणेश राम (पिता- दुर्गा राम) शामिल हैं.

यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम को दी. बताया कि सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की की जबरन शादी परदेसी युवक के साथ करायी जा रही है. शादी के बाद बच्ची की ट्रैफिकिंग करने की तैयारी है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में बाल संरक्षण आयोग के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया और छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को लेकर अहतु (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) थाना में एफआईआर दर्ज की गई.


यहां बता दें कि गिरिडीह से अधिक उम्र के परदेसी लड़के संग शादी होने का मामला अक्सर आता रहता है. ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले की सूचना पर सख्त कार्रवाई करती है. इस बार भी गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई हैं.

ये भी पढ़ें- परदेसी दूल्हे संग ब्याही गयी झारखंड की बालिका वधू! दोनों पक्ष को लाया गया थाना

ये भी पढ़ें- Giridih News: बाल विवाह के खिलाफ गिरिडीह में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, कुप्रथा को मिटाने का लिया संकल्प

ये भी पढ़ें- सम्मानित हुई मुखर होकर बाल विवाह का विरोध करने वाली बच्चियां, कहा- पहले पढ़ाई फिर विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.