ETV Bharat / state

गिरिडीह के धनतेरस बाजार में ई-रिक्शा चालकों ने डाली खलल, पुलिस हुई सख्त

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 9:01 PM IST

गिरिडीह में दिवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धनतेरस पर लोगों ने शांतिपूर्वक खरीदारी की. इस दौरान टोटो चालक पर पुलिस सख्त रही. Dhanteras 2023

giridih dhanteras market
giridih dhanteras market

गिरिडीह में दिवाली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गिरिडीह: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सबसे बड़ा व्यवधान टोटो (ई-रिक्शा) पैदा कर रहा है. जैसे-तैसे टोटो को जहां-तहां घुसा दिया जा रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. यही स्थिति धनतेरस के दौरान देखने को मिली. ई-रिक्शा के कारण कई जगहों पर जाम लग गया. ऐसे में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर और ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गयी. पुलिस द्वारा टोटो को खदेड़ा गया.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: दीपावली को लेकर बाजारों में ऑफर की बौछार, बाजार में उमड़ी भीड़, 5000 करोड़ का कारोबार होने की संभावना

दरअसल, धनतेरस को देखते हुए बाजार के अंदर चार पहिया वाहनों के साथ-साथ तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बावजूद टोटो सड़कों से होकर बाजार में प्रवेश कर रहा था. ऐसे में पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी.

काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती: दूसरी तरफ, धनतेरस पर खरीदारी के दौरान कोई कोई गड़बड़ी न कर दे, इसके लिए पुलिस भी सतर्क रही. एटीएम और आभूषण दुकानों के पास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. वहीं पुलिस अधिकारी और जवान वाहनों के साथ-साथ पैदल भी गश्त करते रहे. एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि धनतेरस के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि दिवाली बाजार को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी अभी से दुरुस्त कर दी गयी है.

पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश: बता दें कि दिवाली के मद्देनजर जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही चोर-उचक्कों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. ऐसे में शहर, मुफस्सिल के साथ-साथ पचंबा पुलिस पूरी तरह से तैयार दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.