ETV Bharat / state

गिरिडीहः SDPO ने सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:44 AM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:54 AM IST

sdpo inspected ccl security system in giridih
SDPO ने सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

चोरों के आतंक से परेशान गिरिडीह कोलियरी की सुरक्षा दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसको लेकर गुरुवार को सदर एसडीपीओ ने इलाके का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

गिरिडीहः सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में चोरी या आपराधिक हमले जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में गुरुवार रात सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ कोलियरी क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने स्टोर, लंकास्टर अस्पताल, कारखाना के अलावा कबरीबाद माइंस और सीपी साइडिंग का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर



सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने का निर्देश
इस दौरान एसडीपीओ ने सीसीएल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि सीसीएल की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. ऐसे में पुलिस की ओर से इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार गश्त की जा रही है, चोरी की घटनाओं में लगभग विराम है, वैसे आगे भी पुलिस की चौकसी चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू, लोगों में उत्साह



अवैध खनन पर भी कार्रवाई
दूसरी और पुलिस और सीसीएल प्रबंधन मिलकर कोयला तस्करी पर रोक लगाने का भी काम कर रही है. इलाके में अवैध खदानों पर डोजरिंग भी हो रहा है. एसडीपीओ अनिल सिंह और परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि कोयला चोरी और खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated :Feb 12, 2021, 6:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.