ETV Bharat / state

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे गिरिडीह, मतदाता सूची से संबंधित कार्यो की समीक्षा की

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:43 PM IST

मतदाता सूची से संबंधित कार्यो की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार गिरिडीह पहुंचे. कार्यालय के सभागार में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही निर्वाचन आयोग के विकसित डिजिटल एप गरूड़ के संबंध में चर्चा की.

review the Chief Electoral Officer voter list in giridih
ख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार की बैठक

गिरिडीह: मतदाता सूची से संबंधित कार्यो की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें- बिरसा चौक पर धरना देने की अनुमति नहीं मिलने पर रसोईया संयोजी संघ नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी

गरूड़ एप के बारे में की चर्चा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची संबंधी कार्यो की समीक्षा की और प्रपत्रों के ऑनलाइन निष्पादन के संबंध में पर्यवेक्षकों, बीएलओ और कम्प्यूटर ऑपरेटर से जानकारी ली. साथ ही निर्वाचन आयोग के विकसित डिजिटल एप गरूड़ के संबंध में चर्चा की. गरूड़ एप के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में इसी एप से निर्वाचन से जुड़े प्रपत्रों के ऑनलाइन निष्पादन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान बीएलओ और पर्यवेक्षक से एप के संचालन के संबंध में पूछताछ की.

निर्वाचन अधिकारियों की तारीफ

इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े लोगों के कार्यो की प्रशंसा की. इस मौके पर तकनीकी विशेषज्ञ नीरज शर्मा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डुमरी अनुमंडल अधिकारी प्रेमलता मुर्मू, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डुमरी सीओ शशिभुषण बर्मा, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह नावाडीह सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, पर्यवेक्षक थानेश्वर महतो, निरंजन महतो, भोलाराम क्रांति बीएलओ शोभालाल महतो, सुनिता देवी, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.