ETV Bharat / state

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मंच सज धज कर तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:03 AM IST

BJP national president JP Nadda jharkhand visit
BJP national president JP Nadda jharkhand visit

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गिरिडीह में रहेंगे. वे यहां पर तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह का झंडा मैदान सज चुका है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे. गिरिडीह के झंडा मैदान में नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. कार्यक्रम की सफलता के लिए विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता पिछले कई दिनों से गिरिडीह में डटे हैं.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का झारखंड दौरा आज, गिरिडीह में करेंगे जनसभा को संबोधित

गुरुवार को जेपी नड्डा सबसे पहले कोडरमा के दिवंगत सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा माल्यार्पण करेंगे. यहां के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष झंडा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. अंत में अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे.

यहां बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा महाजनसम्पर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है. इस कार्यक्रम में 65 मंडल के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. सात विधानसभा क्षेत्र क्रमशः गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर, डुमरी और कोडरमा से पूर्ण रूप से लोग शामिल होंगे. जबकि टुंडी, बाघमारा, बेरमो व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोग आंशिक रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, रविन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी आदि मौजूद रहेंगे हैं. सभा में नड्डा मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर प्रकाश डालेंगे.

Last Updated :Jun 22, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.