ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि को लेकर राज्य भर में तैयारियां जोरों पर, कोरोना के कारण न लगेगा मेला न होगा भजन-कीर्तन

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:07 PM IST

11 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते पूरे राज्य के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर दुमका के बासुकीनाथ मंदिर परिसर में डीसी और एसपी ने सभी विभागों पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं कोरोना के चलते इस बार गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भजन-कीर्तन का आयोजन नहीं किया जाएगा.

preparations continue in dumka and giridih regarding mahashivratri
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम

दुमका/गिरिडीहः 11 मार्च को महाशिवरात्रि है. इसे लेकर पूरे राज्य के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर है. इसी के मद्देनजर दुमका के बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में डीसी और एसपी ने सभी विभागों पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए. वहीं गिरिडीह के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिर में किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में मानगो के शिव मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना, दर्शन कर प्रसन्न हुए श्रद्धालु

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दुमका में बैठक
महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दुमका के बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने सभी विभागों पदाधिकारियों के साथ की बैठक. इस दौरान उपस्थित सभी विभागों के वरिय पदाधिकारियों को सड़क, पानी, बिजली, शौचालय और श्रद्धालुओं के पड़ाव का समुचित व्यवस्था करने का दिए निर्देश. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि इस बार शिव पार्वती विवाह में किसी प्रकार का मेला नहीं लगाया जाएगा. साधारण रूप से परंपरा के अनुसार शिव विवाह संपन्न कराया जाएगा.

डीसी ने बताया कि कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव में पारंपरिक रीति रिवाज से शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ ही बासुकीनाथ में किसी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. महाशिवरात्रि महोत्सव का श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन कराया जाएगा और लाइव दर्शन भी कराया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी.

गिरिडीह में नहीं होगा भजन-कीर्तन का आयोजन
अपनी बनावट को लेकर मशहूर और आस्था के लिए विख्यात गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर है. 11 मार्च को महा शिवरात्रि है, इसे लेकर मंदिर की साफ- सफाई की जा रही है और जगह- जगह लाइट लगाई जा रही है. मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर के गुबंद की साफ-सफाई की जा रही है. कोरोना काल के कारण सरकार की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इस साल शिवरात्रि के मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.