ETV Bharat / state

गिरिडीह: पेशेवर अपराधी दे रहे थे सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:39 PM IST

तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह जिले में पेशेवर अपराधी रहे सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रेणु ने गुरुवार को दी है. तीनों पेशेवर अपराधी जेल से बाहर निकलने के बाद इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

गिरिडीह: पुलिस ने तीन ऐसे पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो जेल से बाहर आने के बाद से ही लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. तीनों पेशेवर अपराधी मासिक दागी हैं और इनका पहले से ही डोजियर खुला हुआ है.


पेशेवर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
जिले के धनवार, हीरोडीह व जमुआ थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों के अंदर घटित गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देने में पुराने पेशेवर अपराधियों का हाथ है. ये अपराधी जेल से बाहर आने के बाद से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. सात अपराधियों के इस गिरोह के तीन शातिर पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं. गिरफ्त में आए अपराधियों ने पूरा राज उगला है. इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में हीरोडीह थाना इलाके के टिकोडीह निवासी सुरेश पासी, छोटकू पासी व बड़कू पासी है. इस मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी.

ऐसे दबोचे गए अपराधी
एसपी ने बताया कि खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुवे एक एसआईटी गठित किया गया. एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए जांच शुरू की गई. जांच में यह साफ हो गया कि इन घटनाओं को पेशेवर अपराधियों की तरफ से ही अंजाम दिया गया है. इसके बाद गिरोह का पता किया और तीनों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ की गई और चोरी के जेवरात, कीमती बर्तन, 42 सौ रुपये नगदी, बाइक की बरामदगी हुई. पूछताछ में यह साफ हुआ कि इन घटनाओं को अंजाम देने में सात अपराधी शामिल हैं. ऐसे में फरार अन्य अपराधियों की खोजबीन की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-बोकारोः जारंगडीह रेलवे साइडिंग में ट्रेन से कट कर नाबालिग की मौत, जांच में जुटी पुलिस


सगे भाई मिलकर अंजाम देते थे वारदात
पकड़े गए तीनों अपराधी दागी हैं, इनका डोजियर भी थाना में खुला हुआ है. सुरेश पासी मासिक दागी संख्या ए/358, छोटकू पासी का मासिक दागी संख्या बी/204 है, जबकि बड़कू पासी का मासिक दागी संख्या बी/3 है. अपराधियों में छोटकू व बड़कू पासी सगे भाई हैं और साथ में ही घटना को अंजाम देते हैं.

चोरी के बाद बकरे को काटकर खाते थे सभी
पुलिस ने बताया इस आपराधिक गिरोह की तरफ से जब चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था तो नगदी, जेवरात, कीमती बर्तनों का साथ-साथ घरों से मुर्गी-बकरों पर भी हाथ साफ कर लिया जाता था. बकरों की चोरी के बाद जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था उससे थोड़ी दूरी पर ही बकरे को काटकर मांस को लेकर ये अपराधी चले जाते थे.

विशेष टीम में शामिल पुलिसकर्मी
इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम में एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, गौरव भगत, मुकेश दयाल सिंह, राहुल कुमार चौबे, ओमप्रकाश सिंह और सशस्त्र बल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.