ETV Bharat / state

42 की जगह 11 पशु चिकित्सकों से चल रहा है गिरिडीह जिला, कर्मियों के साथ-साथ मवेशियों के मालिक भी परेशान

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:03 PM IST

गिरिडीह में पशुधन की बढ़ोतरी हो. इसको लेकर सरकार के स्तर पर कई कार्यक्रम चलाई जा रही है. लेकिन इन कार्यक्रमों की सफलता पर चिकित्सक की कमी ग्रहण लग रहा है. स्थिति यह है कि 42 की जगह सिर्फ 11 चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है.

veterinarians in Giridih
42 की जगह 11 पशु चिकित्सकों से चल रहा है गिरिडीह जिला

गिरिडीहः जिले में बेज़ुबानों के दर्द को समझ कर उसका इलाज करनेवाले पशु चिकित्सकों की भारी कमी है. गिरिडीह में 42 पशु चिकित्सकों की स्वीकृत हैं. लेकिन कार्यरत पशु चिकित्सकों की संख्या 11 हैं. चिकित्सकों की कमी के कारण पशुओं का इलाज प्रभावित हो रहा है. वहीं, पशुधन की बढ़ोतरी के लिए किये जा रहे सरकार के प्रयास पर भी ग्रहण लग रहा है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: आजीविका महिला संगठन ने मनाया कर्ज मुक्ति दिवस, मांगें पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी



चिकित्सकों की कमी के कारण एक डॉक्टर को कई प्रखंड और सेंटर का प्रभार मिला हुआ है. गिरिडीह सदर प्रखंड की पशुपालन पदाधिकारी डॉ. पुष्पा चौधरी पर प्रखंड के अलावा पचम्बा, सेनादोनी और बंदरकुप्पी सेंटर का प्रभार है. एक साथ चार प्रभार झेल रही महिला पशु चिकित्सक कहती है कि काम करने में काफी परेशानी होती है. एक ही समय अलग अलग जगहों से मावेशियों के मालिकों का फोन आ जाता है तो उलझन में पड़ जाते हैं. डॉ पुष्पा कहती हैं कि लोग उनकी समस्या को समझना भी नहीं चाहते हैं और कई दफा दुर्व्यवहार भी करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह काम का प्रेसर सिर्फ हम पर नहीं हैं, बल्कि कई चिकित्सक प्रेसर में काम करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी के बावजूद सरकार के निर्देशनुसार टीकाकरण का काम कर रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मधुसूदन भगत ने बताया कि जिले में 42 पशु चिकित्सकों में सिर्फ 11 चिकित्सक ही कार्यरत हैं. इन 11 में जिला के पदाधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ 9 चिकित्सकों के भरोसे प्रखंडों में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यरत चिकित्सक क्षेत्र में भ्रमण भी करते हैं और प्रखंड का प्रभार भी संभालते हैं. डॉ भगत कहते हैं कि पशु चिकित्सकों की कमी की जानकारी विभागीय सचिव के अलावा मंत्री को भी दी गई है. लेकिन प्रतिनियुक्ति नहीं हो रहा है. वर्तमान में निजी कर्मियों की मदद से बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

veterinarians in Giridih
एक नजर में जिले में पशु की स्थिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.