ETV Bharat / state

गिरिडीह: झुंड से भटका हुआ हाथी आक्रामक रूप में जंगलों में कर रहा विचरण, वन विभाग ने किया लोगों को सावधान

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:03 PM IST

गिरिडीह जिले में झुंड से भटका हुआ एक हाथी तीन दिनों से विचरण कर रहा है. वहीं हाथी आक्रामक रूप में बहुत रफ्तार से जंगलों में दौड़ भाग कर रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

one  elephant roaming in forest in giridih
झुंड से भटका एक हाथी

बगोदर, गिरिडीह: झुंड से भटका हुआ एक हाथी जिले में तीन दिनों से विचरण कर रहा है. बताया जाता है कि हाथी आक्रामक रूप में बहुत रफ्तार से जंगलों में दौड़ भाग कर रहा है. वहीं सरिया प्रखंड क्षेत्र में उक्त हाथी को विचरण करते हुए देखा गया.

झुंड से भटका एक हाथी
इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की तरफ से हाथी को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है. मगर हाथी के रफ्तार के आगे वन विभाग को अबतक इसमें सफलता नहीं मिल पाया है. रेंजर अभय सिन्हा ने बताया कि झुंड से भटक जाने के कारण हाथी हमलावर हो गया है. उन्होंने सरिया एवं आसपास के लोगों खासकर जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी बरते जाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि हाथी की तरफ से तेजी से जंगल भी बदला जा रहा है. इधर हाथी के आक्रामक रूप होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः मधुपुर थाने के सामने नगर परिषद उपाध्यक्ष का धरना प्रदर्शन, एसआई पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप


एक सप्ताह से इलाके में भटक रहा है हाथी
झुंड से भटका हुआ हाथी गिरिडीह और हजारीबाग इलाके में एक सप्ताह से भटकते हुए देखा जा रहा है. दो दिन पूर्व गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में झुंड से भटका हुआ हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. इसके पूर्व बगोदर-बिष्णुगढ़ थाना के सीमा क्षेत्र नावाडीह में झुंड से भटके हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.