NSPM संगठन के दो हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, सुप्रीमो उमेश गिरी की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:33 AM IST

NSPM organization hardcore criminals arrested in Giridih

जिला में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है. बगोदर थाना क्षेत्र से आपराधिक संगठन एनएसपीएम के दो हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार (NSPM organization hardcore criminals arrested) किए गए हैं. पुलिस अब एनएसपीएम सुप्रीमो उमेश गिरी की तलाश कर रही है.

बगोदर,गिरिडीह: जिला पुलिस ने आपराधिक संगठन एनएसपीएम पर शिकंजा कसा है. बगोदर थाना क्षेत्र से इसके दो हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार (NSPM organization hardcore criminals arrested) हुए हैं. गिरफ्तार सदस्यों में एक हथियार का सप्लायर है जबकि दूसरा संगठन का हार्डकोर सदस्य है.

इसे भी पढ़ें- अपराध की योजना बना रहा था अपराधी, लोहरदगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह और हजारीबाग जिले में आतंक का पर्याय बन चुके आपराधिक संगठन एनएसपीएम के दो हार्डकोर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार (hardcore criminals arrested in Giridih) किया है. एसएसपीएम सुप्रीमो उमेश गिरी की तलाश और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब भी छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार सदस्यों में एक हथियार का सप्लायर है जबकि दूसरा संगठन का हार्डकोर सदस्य है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि आपराधिक संगठन के द्वारा हजारीबाग और गिरिडीह जिला के इलाकों में अपहरण लूट हत्या जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. इसको लेकर एसडीपीओ ने बताया कि इस आपराधिक संगठन (criminal organization NSPM) के द्वारा हजारीबाग और गिरिडीह जिला के इलाकों में अपहरण, लूट, हत्या समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल का उपयोग अपराधियों के द्वारा संगठन के सुप्रीमो से बातचीत करने में होता था. इसके अलावा इस फोन से हथियार का फोटो भेजने एवं संगठन के विरूद्ध व सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित अखबारों में प्रकाशित खबर भेजने जैसे कार्य किए जाते थे. पुलिस इस फोन के जरिए और कई तरह की जानकारियां हासिल करने में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों में संगठन के लिए हथियार का सप्लायर करने वाला बिहार के मुजफ्फरपुर इलाके का सुबोध कुमार सिंह एवं लातेहार का लव कुमार सिंह शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.