गिरिडीहः पंचायत चुनाव के परिणाम किसी के लिए खुशी और किसी के लिए गम लेकर आ रहा है. इसमें कई नामचीन लोगों को भी हार का मुंह देखना पड़ रहा है. गिरिडीह जिला परिषद 38 में भाजपा नेता सह जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान की पत्नी निर्जला देवी हार गयी हैं. निर्जला को मुन्नी देवी ने 25 मतों से हराया है.
इसे भी पढ़ें- Panchayat Election Vote Counting: हजारीबाग के चोरदाहा पंचायत से अर्चना हेंब्रम विजयी घोषित
गिरिडीह में पंचायत चुनाव में इस जिला परिषद सीट पर सभी की नजर थी. यह सीट भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा की सीट थी. यहां परिणाम की घोषणा कर दी गई है. इस सीट पर मुन्नी देवी विजयी रहीं, उनको 4936 तो निर्जला देवी को 4911 मत मिला. जबकि मालती देवी को 4424, नीलम देवी को 2890 तो सरिता दास को 2850 मत मिला.
सखी समूह की सदस्य है मुन्नीः कामेश्वर की पत्नी निर्जला को जिस मुन्नी देवी ने हराया है वह जेएसएलपीएस की सखी समूह से जुड़ी हुई हैं. पिछले कई वर्ष से वह महिलाओं को जागरूक करने का काम करती रही हैं. मुन्नी देवी से ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की. मुन्नी देवी ने बताया कि वह हमेशा ही गरीब महिलाओं के लिए काम करती रही हैं, यही कारण है कि उसे जनता का साथ मिला है. वहीं मुन्नी के पति मोहन दास पेशे से ड्राइवर हैं.
चौथे दिन भी मतगणना जारीः पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. अभी गिरिडीह, गांडेय, जमुआ के कई पंचायत के मतों की गिनती बाकी है. दूसरी तरफ दूसरे चरण के मतगणना को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 22 मई से दूसरे चरण के चार प्रखंड का मतगणना होगा.