ETV Bharat / state

उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में कोरोना के खिलाफ तैयारी की विधायक ने की समीक्षा, आधार कार्ड पर राशन मुहैया कराने का निर्देश

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 5:24 PM IST

गिरिडीह जिले के अति उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ प्रखंड के गांवों में कोरोना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की गई है. इस तैयारी की समीक्षा सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने की.

MLA reviews preparations against Corona in militancy-infested Pirtand
विधायक ने की समीक्षा बैठक

गिरिडीह: कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार लगी हुई है. शहरी इलाके में व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को सभी सुविधाएं मिले, इस पर भी जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा लगे हैं.

इसी बीच उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ में प्रशासन ने किस तरह की व्यवस्था कर रखी है, इसकी समीक्षा सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने की. विधायक ने इस क्षेत्र की एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सक के साथ बैठक करते हुए इस महामारी से लड़ने की योजना बनाई. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया और सभी सुविधाओं की समीक्षा भी की गई.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन बढ़ाने का फिलहाल कोई विचार नहीं : कैबिनेट सचिव

राशन देने पर दिया जोर

इस दौरान प्रखंड 17 पंचायतों के मुखियाओं से संपर्क कर पंचायत में की गई तैयारी की भी जानकारी विधायक ने ली. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड पर ही 10 किलो राशन मुहैया कराने को कहा. वहीं, दूसरे प्रदेश से आए लोगों की सूची प्रखंड स्तरीय समिति को उपलब्ध कराने को भी कहा गया. बताया गया कि मास्क का भी वितरण हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.