ETV Bharat / state

गिरिडीह: ग्राफिक्स डिजाइनर के परिजनों से विधायकों ने की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:49 PM IST

MLA  met family of died graphics designer in giridih
गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद मृतक के परिजनों से मिले

गिरिडीह में ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत की हत्या से लोग नाराज हैं. इस बीच सोमवार की शाम को गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और गांडेय के जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद गिरिडीह पहुंचे और न्याय का भरोसा दिलाया.

गिरिडीह: जिला के महेशलुंड निवासी ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत साव की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद से लोग मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. रंजीत साव की हत्या के बाद राजनीति भी तेज हो गई है. सोमवार की शाम को गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और गांडेय के जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद गिरिडीह पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

हेमंत सरकार में बढ़ा अपराधियों का मनोबल : चंद्रप्रकाश चौधरी

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि जब से हेमंत की सरकार बनी है तब से आपराधिक और नक्सली घटनाएं लगातार बढ़ रही है. राज्य के लोग दहशत में हैं. इस सरकार में पदाधिकारी भी बेलगाम हो चुके हैं चारों और अधिकारी वसूली में व्यस्त हैं. जिस राज्य के मुख्यमंत्री ही आरोपों से घिरे हों तो विधि व्यवस्था का क्या हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ग्राफिक्स डिजाइनर रंजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, सैकड़ों लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

विधायक डॉ अहमद ने इंसाफ की कही बात

विधायक डॉ. अहमद ने कहा कि हत्यारा कोई भी हो वो पकड़ा जायेगा, परिजनों को हर हाल में न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस के आलाधिकारी से बात की है और साफ कहा गया है कि हर हाल में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. साथ ही जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करते हुए दोषियों को सजा दिलवाने का प्रयास भी होना चाहिए. इस दौरान महेशलुंडी मुखिया हरगौरी साहू, करहरबारी के पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, मो निजामुद्दीन, सुधीर विश्वकर्मा, पवन राय समेत कई लोग मौजूद रहे.

ढुल्लू ने प्रशासन को चेताया

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि रंजीत साव भाजपा का भी कार्यकर्ता था और इस तरह की हत्या कहा कि सरकार बनने के बाद आपराधिक मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधियों पर नियंत्रण करें और रंजीत के हत्यारों को भी गिरफ्तार करें. इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सजा दिलवाए. रंजीत की हत्या का मुख्य आरोपी जल्द पकड़ा नहीं गया तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
क्या है मामला
गुरुवार की शाम से रंजीत साव नामक युवक लापता हो गया था. शुक्रवार को उसकी लाश गुजियाडीह हवेली में मिली थी. इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार है. जबकि मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर है.

Last Updated :Jan 16, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.