ETV Bharat / state

Meri Mati Mera Desh Abhiyan: बगोदर के अलगडीहा पंचायत में दिखा देशभक्ति का जज्बा, शहीदों के गांव से संग्रह की गई मिट्टी और अक्षत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:58 PM IST

गिरिडीह में बगोदर के अलगडीहा पंचायत में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने रैली निकालकर शहीदों के गांव से अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत का संग्रह किया.

Meri Mati Mera Desh program in Alagdiha Panchayat of Bagodar in Giridih
गिरिडीह में बगोदर के अलगडीहा पंचायत में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम

गिरिडीह के बगोदर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

गिरिडीहः मेरी माटी मेरा देश अभियान में देशभक्ति का जज्बा के साथ झारखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है. बगोदर के अलगडीहा पंचायत में सोमवार को आयोजित इस अभियान में मुखिया जुलेखा खातुन के अगुवाई में गांव की महिलाओं के द्वारा नाचते-झूमते कलश में मिट्टी और अक्षत का संग्रह किया गया. अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत देने के बाद गांव की महिलाओं ने हाथ जोड़कर कलश को प्रणाम किया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घर-घर से इक्ट्ठा की गई मिट्टी, लोगों दिखा देशभक्ति का जज्बा

इस अभियान में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर ग्रामीण इलाकों में रैली की शक्ल में निकले. देशभक्ति के गानों पर महिलाएं गाते झूमते लोगों को इस अभियान को लेकर जागरूक किया, साथ ही इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि देश के लिए शहीदों हुए विभूतियों के गांव से मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है, जिसे जमा करके दिल्ली भेजा जाएगा और वहां एक भव्य पार्क का निर्माण कराया जाएगा. देशभक्ति के जज्बा का प्रदर्शन करते हुए महिलाएं रास्ते में नाच-गान भी करती नजर आईं.

बता दें कि शहीद और महान विभूतियों के सम्मान में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायत में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर शहीदों के गांव से मिट्टी और अक्षत संग्रह किया जा रहा है. अमृत कलश को जहां तिरंगा से रंग दिया गया था वहीं उसमें मेरी माटी मेरा देश लिखा हुआ था, जो काफी आकर्षक दिख रहा था.

इस अभियान में पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी, उप मुखिया सुनील कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी, पंचायत समिति सदस्य नसीम अंसारी, वार्ड सदस्यों में सरस्वती देवी, बेबी कुमारी, इशाक अंसारी, आशा देवी सहित ग्रामीणों में दिगंबर ठाकुर, बासुदेव यादव, अनील पांडेय, पवन कुमार, मीना देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी, गिरजा देवी शामिल रहे.

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.