पत्नी ने खाना देने में की देर तो आगबबूला हुआ पति, गुस्से में कुल्हाड़ी से मारकर इकलौते बेटे की कर दी हत्या

author img

By

Published : May 23, 2023, 1:41 PM IST

Updated : May 25, 2023, 1:13 PM IST

man killed his son

गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक पिता ने अपने 8 साल के इकलौते बेटे की हत्या कर दी है. पूरा मामला पत्नी के द्वारा देर से खाना दिए जाने से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

बगोदर, गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपने बेटे की हत्या कर दी है. दरअसल खाना परोसने में देर होने पर गुस्साए व्यक्ति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने इकलौते बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: कलयुगी पिता ने 10 महीने की बेटी को पटककर मार डाला, पत्नी पर था बेवफाई का शक

जानकारी के अनुसार, बाराडीह निवासी दुलार यादव मजदूरी करता है. सोमवार देर शाम में वह मजदूरी कर घर लौटा. इसके बाद उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन उसकी पत्नी ने खाना देने में थोड़ी देर कर दी. जिसके बाद दुलार भड़क गया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. अपनी पत्नी को पीटने के बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तब उसने अपनी 8 वर्षीय बेटे सचिन कुमार पर टांगी से वार कर दिया. इससे वह लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चर्चा है कि बेटे के हत्या के आरोपी दुलार यादव सनकी किस्म का व्यक्ति है. वह कभी-कभी आपा खो देता है पागलों की जैसा व्यवहार करने लगता है. बताया जाता है दुलार यादव के दो बेटियां और एक बेटा था. एक बेटी की शादी हो गई है जबकि एक बेटा और एक बेटी अभी बच्चे हैं.

इधर, टांगी से मारकर हत्या किए जाने की बात पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. जबकि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दूसरी ओर इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

Last Updated :May 25, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.