ETV Bharat / state

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी पहुंचीं बगोदर, लोगों ने की जीटी रोड पर अंडरपास बनाने की मांग

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:43 PM IST

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने सांसद से मुलाकात की. साथ ही गैड़ा-संतुरपी में जीटी रोड पर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है.

koderma mp annapurna devi reached giridih
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह पहुंची

गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को बगोदर इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बगोदर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त बैठक भी की. इसके बाद संतुरपी पहुंचकर 2016 में सड़क हादसे में मारे गए 12 लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.

देखें पूरी खबर


जीटी रोड पर अंडरपास बनाने की मांग
इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद से मुलाकात कर गैड़ा-संतुरपी में जीटी रोड पर अंडरपास बनाए जाने की पहल करने की मांग की. लोगों ने कहा कि जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान जीटी रोड के दूसरी छोर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं रहने दिया गया है, जबकि रोड के उसपार खेत खलिहान होने के कारण ग्रामीणों को हमेशा आवागमन करना पड़ता है. इस पर सांसद ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे इसके लिए केंद्रीय मंत्री से मिलकर अंडरपास निर्माण के लिए प्रयास करेंगे. मौके पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-बैंक मोड़ इलाके में कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर कर रहे हैं जांच



जिंदा जले लोगों के परिजनों को सांसद ने बंधाई हिम्मत
दूसरी ओर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत सलैयडीह गांव पहुंचकर सोमवार को हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और हिम्मत बंधाई. परिजनों को दस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग भी किया. बता दें कि रविवार को रात्रि में खलिहान में बने झोपड़ी में आग लगने से वहां सौ रहे एक हीं परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.