ETV Bharat / state

गिरिडीह में एक बैंक, एक तरह के खाते ठगों के निशाने पर, अब निगम को लगाई 97 हजार की चपत

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:20 AM IST

गिरिडीह में एक बैंक और उसकी शाखा के एक तरह के खाते ठगों के निशाने पर हैं. इन खातों से ठगी का एक ही पैटर्न दिखाई दे रहा है. अब बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) की गिरिडीह शाखा के सरकारी खाते में ठगों ने सेंधमारी की है.

Municipal Corporation Giridih
गिरिडीह नगर निगम

गिरिडीह: गिरिडीह में सरकारी विभागों के खाते ठगों के निशाने पर आ गए हैं. जिला परिषद के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से रुपये निकालने के मामले का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था ( investigation of forgery from Zila Parishad account not complete) कि अब ठगों ने गिरिडीह नगर निगम के खाते में सेंध लगा दी है. नगर निगम गिरिडीह का बैंक ऑफ बड़ौदा के गिरिडीह शाखा में बचत खाता है. इस खाते से किसी ने फर्जी चेक के जरिये 97 हजार 750 रुपये निकाल लिए. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में रोशन कुमार नाम के खाताधारक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. मामले के अनुसंधान का जिम्मा एसआई नुरूल अबादिन के पास है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने जिला परिषद के खाते में लगाई सेंध, 1 लाख रुपये कर लिए ट्रांसफर

क्या है मामला


बॉब के मुख्य प्रबंधक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि बैंक ऑफ बड़ौदा गिरिडीह शाखा में गिरिडीह नगर निगम का एक बचत खाता है. 01 जुलाई 2021 को उप नगर आयुक्त की ओर से लिखे गए पत्र से उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से 21 जून 2021 को 97 हजार 750 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है, जबकि गिरिडीह नगर निगम की ओर से इस राशि के लिए कोई चेक निर्गत नहीं किया है. जब वे छानबीन करने लगे तो उन्हें पता चला कि 07 जून 2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की ओर से निर्गत उसी संख्या का जाली चेक एक्सिस बैंक के जमशेदपुर शाखा में प्रस्तुत कर 97 हजार 750 रुपये की अवैध निकासी रोशन कुमार नाम के व्यक्ति ने की है.

सरकारी खाते में सेंधमारी का एक ही पैटर्न


यहां बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह जिला परिषद के खाते से भी अवैध निकासी कर ली गई थी. यह खाता भी बैंक ऑफ बड़ौदा की गिरिडीह शाखा में ही था. कहा जा रहा है कि दोनों निकासी चेक क्लोन कर की गई है. यानी सरकारी विभागों के खाते में सेंधमारी का पैटर्न एक ही है. इससे एक ही व्यक्ति या गिरोह का वारदात में हाथ हो सकता है और कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है. हालांकि, अभी यह जांच का विषय है कि आखिर क्लोन करनेवाला गिरिडीह का ही है या किसी और जगह का. लेकिन सबसे चिंताजनक है कि पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.

ये भी पढ़ें-रांची के पॉश इलाके में चल रहा था फर्जीवाड़े का रैकेट, मनरेगा में नौकरी के नाम पर युवकों से की जा रही थी ठगी

जिला परिषद के खाते से ऐसे बची दूसरी बार ठगी

बताया जाता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की गिरिडीह शाखा में सचिव, जिला परिषद के नाम का एक खाता है. इस खाते से एक चेक के जरिये 90,345 रुपये रमेश कुमार नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रासंफर कराए गए थे. इस बीच एक अन्य चेक लगा दिया गया, दूसरा चेक बैंक में आने के बाद बैंक मैनेजर को संदेह हुआ तो उन्होंने जिला परिषद दफ्तर में फोन कर चेक जारी किए जाने की जानकारी मांगी. जब जिला परिषद की तरफ से बताया गया कि उनके तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या 30330100007342 का कोई भी चेक जारी नहीं किया गया है तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन फानन में दूसरे चेक की निकासी पर रोक लगाई गई. हालांकि जिला परिषद के खाते से धोखाधड़ी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है( investigation of forgery from Zila Parishad account not complete).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.