ETV Bharat / state

गिरिडीह में मूक बधिर लड़की से दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:23 PM IST

गिरिडीह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. इस मामले में पीड़ित की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

handicapped-girl-raped-in-giridih
लड़की से दुष्कर्म

गिरिडीह: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर लड़की से के साथ दुष्कर्म किए जाने का एक मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में पीड़ित की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी किट्टु कुमार धनबाद जिले के चिरागोड़ा का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार हो गया था. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा.


प्राथमिकी में पीड़ित की मां ने कहा है कि 17 जनवरी की शाम उनकी बेटी लापता हो गई थी, काफी खोजबीन की गई, इस दौरान पड़ोस की महिला ने उसे बताया कि वाटर फैक्ट्री में काम करने वाला किट्टु उनकी बेटी को अपने साथ अपने भाड़े वाले मकान में ले गया है, वहां जब पहुंचे तो किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया, जहां उनकी बेटी संदिग्ध हालत में थी, इशारे से पूछने पर बेटी ने उन्हें बताया कि उसके साथ लड़के ने गलत किया है.

इसे भी पढे़ं: दुस्साहसः अवैध शराब धंधेबाजों ने विरोध करने पर गर्भवती महिला के पेट में मारी लात

छेड़खानी के आरोप में युवक की धुनाई
दूसरी तरफ तिसरी में एक अधेड़ महिला के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. छेड़खानी का आरोप एक वाहन चालक पर लगा है. स्थानीय लोगों ने वाहन चालक की धुनाई भी की है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से युवक को निकाला और हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.