ETV Bharat / state

Giridih News: गिरिडीह के मजदूर की मौत, कर्नाटक से गांव लाया गया कौसर अंसारी का शव

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:50 AM IST

एक बार फिर से दूसरे राज्य में झारखंड के मजदूर की मौत हो गयी. गिरिडीह के सरिया प्रखंड के गड़ैया गांव निवासी कौसर अंसारी का शव शनिवार को कर्नाटक से उसके गांव लाया गया. बता दें दो दिन पहले एक हादसे में मजदूर की मौत हो गयी थी.

Giridih worker died in Karnataka
कोलार्ज इमेज

गिरिडीहः कर्नाटक से मजदूर का शव लाए जाने के बाद कौसर अंसारी के घर ईद की खुशियां मातम में बदल गयीं. दो दिन पहले कर्नाटक में मजदूर की मौत हो गयी थी. जिसका पार्थिव शरीर शनिवार को उसके गांव सरिया प्रखंड के गड़ैया लाया गया.

इसे भी पढ़ें- Giridih News: बगोदर के मजदूर की नागपुर में मौत! पेट पालने के लिए करता था चालक का काम, दो हाइवा के बीच ऐसे गई जान

सरिया प्रखंड के गडैया गांव में ईद की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब कर्नाटक से प्रवासी मजदूर का शव उसके गांव लाया गया. उसका पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. दो दिन पूर्व ही गड़ैया के कौसर अंसारी की कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हादसे में मौत हो गई थी. शनिवार को कर्नाटक से प्रवासी मजदूर का शव उसके गांव लाया गया. शव देखकर कौसर अंसारी के परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया और ईद के मौके पर सबकी आंखें नम हो गयीं.

बताया जाता है कि गड़ैया के प्रवासी मजदूर कौसर अंसारी की मौत दो दिन पूर्व कर्नाटक के बेंगलुरु में हो गई थी. वह वहां जेसीबी मशीन चलाता था. काम के दौरान ही पहाड़ से मिट्टी धंस गयी, जिससे वो मलबे के नीचे दब गया, इससे उसकी मौत हो गई थी. दो दिन बाद कंपनी की मदद से कर्नाटक से कौसर अंसारी का शव उसके गांव लाया गया.

इसकी जानकारी मिलते ही बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, भाकपा माले के सरिया प्रखंड सचिव भोला मंडल, सोनू पांडेय, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो समेत कई गणमान्य लोग कौसर अंसरी के गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाई. बता दें गिरिडीह जिला के बगोदर, बिष्णुगढ़, सरिया, डुमरी समेत कई इलाके के लोग महानगरों या विदेशों में काम करने के लिए जाते हैं. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इन इलाकों के मजदूरों की विदेशों एवं महानगरों में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है, लगभग महीने दो महीनों में यहां के मजदूर के मौत खबर आती ही रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.