ETV Bharat / state

आभूषण व्यवसायी से लूटपाट मामले का SP ने की जांच, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:06 PM IST

गिरिडीह के आभूषण व्यवसायी संजय सोनी से लूटपाट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसे लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला.

Giridih SP investigated robbery case from businessman
आभूषण व्यवसायी से लूटपाट मामले का SP ने लिया जायजा

गिरिडीह: बगोदर अंतर्गत मंझलाडीह के आभूषण व्यवसायी संजय सोनी से लूटपाट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान चलाया. मंगलवार को घटना के कुछ घंटे बाद एसपी अमित रेणु भी बगोदर पहुंचे और मामले की जांच की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस मुख्यायल का दावा, एससी दारोगा के प्रमोशन में नहीं हुई गड़बड़ी

मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. पीड़ित संजय सोनी ने कहा कि बैग में 30 चेन, 5 रिंग, 6 लेडिस रिंग, 5 मंगलसूत्र, करीब 40 नथिया, कान टॉप्स, झुमका, गलाया हुआ ढ़ाई किलो से अधिक के चांदी का टुकड़ा सहित अन्य आभूषण थे, जिसे अपराधियों ने लूट लिए. इधर, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना का अंजाम देने वालों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की. दूसरी ओर बगोदर प्रखंड व्यवसायी संघ ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.