ETV Bharat / state

गिरिडीह पुलिस ने कार से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद, कार को किया जब्त

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 8:41 PM IST

Police recovered huge quantity of illicit liquor
Police recovered huge quantity of illicit liquor

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कार को जब्त कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. Giridih Police recovered huge quantity of illicit liquor

गिरिडीह: गुप्त सूचना के आधार पर जिला की मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक कार में रखी शराब को जब्त किया है. अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए उसे कार में छिपा कर रखा गया था. कार की डिक्की और अन्य स्थानों से भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. पुलिस टीम द्वारा शराब समेत कार को जब्त कर थाने लाया गयी है. इधर, कार्रवाई के दौरान मौके पर धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरी कार्रवाई मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में की गई है.

ये भी पढ़ें: 'अपने मर्जी से पी रहा हूं.. कुछ हुआ तो कोई जिम्मेदार नहीं..' शर्त लगाकर शराब पीने का VIDEO VIRAL, आगे जानें क्या हुआ

इस संबंध जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जसपुर में एक सीमेंट दुकान और कार में अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से शराब स्टॉक करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में दुकान और कार की तलाशी ली गई. मौके पर से कार संख्या JH 10R 8499 में छिपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बोतल में शराब नकली या है असली इस बात का जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दुर्गा पूजा को खुशगवार माहौल में सम्पन्न कराने के लिये जिला की पुलिस मुस्तैदी से जुटी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम हर बिंदु पर चौकसी बरत रही है. इसी कड़ी में शराब के अवैध कारोबार और अवैध रूप से खरीद बिक्री पर भी पुलिस की पैनी निगाह है. लगातार पुलिस इलाके के गश्त पर है और शांति व्यवस्था बहाल रखने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.