ETV Bharat / state

Giridih Crime News: नाबालिगों को अपराधी बनाने वाला कारू गिरफ्तार, दूसरे शातिर की तलाश जारी

author img

By

Published : May 29, 2023, 3:40 PM IST

नाबालिगों को अपराध के दलदल में भेजने वाले एक कुख्यात को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक की भी बरामदगी की गई है. अब इस गिरोह के एक अन्य सदस्य की तलाश की जा रही है.

Giridih Crime News
नाबालिगों को अपराध में धकेलने वाला गिरफ्तार

गिरिडीह: नाबालिगों को दो हजार रुपये का लालच देकर अपराध में धकेलने वाले शातिर दीपक शर्मा उर्फ कारू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कारू की निशानदेही पर धरियाडीह निवासी रमेश कुमार दास उर्फ गुडला के घर में छापेमारी की गई है. रमेश के घर से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि रमेश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. यहां बता दें कि रमेश गिरफ्तार कारू का साथी है और नाबालिगों से अपराध करवाने में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: दो हजार के लालच में जुर्म की दुनिया में दाखिल हो रहे नाबालिग, संगठित गिरोह योजनाबद्ध तरीके से कर रहा काम

क्या है पूरा मामला: दरअसल बाइक चोरों के खिलाफ डीएसपी संजय राणा व नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. दो दिन पूर्व बाइक चोरी के आरोप में दो नाबालिगों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया था. इनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई थी. दोनों से पूछताछ हुई और चोरी की छह और बाइक बरामद की गई. यहां पर दोनों नाबालिगों ने बताया कि झगरी का कारू और धरियाडीह का रमेश दास नाबालिगों से बाइक की चोरी करवाता है. एक बाइक के बदले नाबालिगों को दो हजार रुपये दिये जाते हैं. दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने के बाद नगर थाना प्रभारी ने कारू और रमेश की तलाश शुरू की. कारू पकड़ा गया.


इस मामले पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि कारू को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई है. कारू ने बाइक चोरी व इसे खपाने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. अब रमेश की तलाश की जा रही है. बताया कि अभी तक इस गिरोह से चोरी की 10 बाइक बरामद हो चुकी है. आगे भी छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.