ETV Bharat / state

यूपी के युवक की हत्या कर फरार बाप-बेटा समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, SP ने किया मामले का खुलासा

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:56 PM IST

30 अगस्त को यूपी के सत्येंद्रनाथ मिश्रा उर्फ पंडित की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बाप-बेटा समेत पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा चौक के मकसुद अंसारी, नवी मियां, यूपी के भदोही के कोलापुर के हजरत मियां, जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया के निजाम मियां और हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के खलील मियां शामिल है. मकसुद अंसारी और नवी मियां बाप-बेटा हैं.

यूपी के युवक की हत्या कर फरार बाप-बेटा समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
giridih-police-arrested-5-accused-of-up-youth-murder

गिरिडीह: यूपी के युवक की हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बाप-बेटा भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पहले ही जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
पांचों आरोपी गिरफ्तार

30 अगस्त को यूपी के सत्येंद्रनाथ मिश्रा उर्फ पंडित की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बाप-बेटा समेत पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा चौक के मकसुद अंसारी, नवी मियां, यूपी के भदोही के कोलापुर के हजरत मियां, जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया के निजाम मियां और हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के खलील मियां शामिल है. मकसुद अंसारी और नवी मियां बाप-बेटा हैं.

मामले का खुलासा

एसपी अमित रेणु ने बताया कि 31 अगस्त को धनवार थाना (परसन ओपी) क्षेत्र के जमुनियाटांड़ मैदान से सिर कटा शव बरामद हुआ था. शव उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोलापुर निवासी सत्येंद्रनाथ मिश्रा का था. अवैध संबंध को लेकर उसकी हत्या हुई थी. छह लोगों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. 12 सितंबर को ही इस मामले का खुलासा हो गया था और एक आरोपी हिरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के मो. इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी थी.

ये भी पढ़ें-10 दिनों में करंट लगने से 18 लोगों की मौत, कांग्रेस ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

पत्नी पर हो रहे अत्याचार से तंग आकर की हत्या

एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार मकसूद अंसारी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मकसूद की पत्नी के साथ पंडित का अवैध संबंध था. मकसूद ने पूछताछ में बताया कि पंडित के व्यवहार से परेशान होकर धोखे से उसकी हत्या की गई. इसे लेकर उसने इब्राहिम, हजरत और निजाम के साथ मिलकर पंडित की हत्या की योजना बनाई और अपने पिता नवी मियां को जानकारी दी. तब उसके पिता ने कहा कि पंडित को लाकर खत्म कर दो वे यहां सब देख लेंगे.

इब्राहिम के पिता ने जलाया सामान और खून लगा कपड़ा

मकसुद ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह, इब्राहिम और पंडित झारखंड धाम मोड़ पहुंचा. वहां झारखंडी स्कूल के पास पहले से हजरत, निजाम और खलील एक बाइक लेकर खड़े थे. सभी ने एक साथ मिलकर जमुनियाटांड़ मैदान में बैठकर गांजा और शराब पी. पंडित को ज्यादा नशा हो जाने के बाद चाकू से उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी. हत्या के बाद पंडित का पर्स, मोबाइल सहित बाकि सामान जला कर खत्म कर देने के लिए उसने हजरत और निजाम को दिया था और खूद इब्राहिम के साथ तुलसीडीह स्थित उसके घर चला गया था.

हत्या का षड्यंत्र

थोड़ी देर बाद हजरत और निजाम दोनों वापस आ गए और पंडित का सामान वापस कर दिया और कहा कि इसे यहीं पर जला दें. इसके बाद हजरत ने पंडित का सारा सामान, अपना और इब्राहिम का खून लगा कपड़ा खोलकर इब्राहिम के पिता खलील मयां को दे दिया. वे सब सामान लेकर रात में ही घर के ओसरा के पास ले जाकर जला दिए. एसपी ने बताया कि मकसूद अंसारी के पास से हत्या के षडयंत्र में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक, इब्राहिम अंसारी के निशानदेही पर मृतक का मोबाईल, बेल्ट, पर्स और अभियुक्तों के खून लगे कपड़ों के जले अवशेष, हजरत और निजामउद्दीन के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक बाइक और नवी मियां के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.