ETV Bharat / state

Giridih News: इलाज के क्रम में नवजात की मौत पर हंगामा, क्लिनिक छोड़ भागे चिकित्सक, पुलिस ने कराया लोगों को शांत

author img

By

Published : May 31, 2023, 7:15 AM IST

Giridih Smita Child Care and Vaccination Center
गिरिडीह स्मिता चाइल्ड केयर एंड वैक्सिनेशन सेंटर

गिरिडीह के एक क्लिनिक में हंगामा हो गया. हंगामे की वजह इलाजरत बच्चे की मौत रही है. हंगामा के दौरान चिकित्सक क्लिनिक से निकलकर भाग गए. बाद में पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद क्लिनिक कम नर्सिंग होम में नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामे को देखकर चिकित्सक फरार हो गया. यह मामला पचंबा थाना इलाके के बोड़ो का है. बताया गया कि तेलोडीह पंचायत के कुसमाटांड टोला निवासी अयान अंसारी की पत्नी ने 27 मई को बोड़ो के ही एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. नवजात की देखरेख संबंधित सलाह के लिए परिवार के लोग नर्सिंग होम में पहुंचे थे जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Giridih News: विकास योजना में मची लूट की बानगी बगोदर सीएचसी, एक दशक पूर्व करोड़ों की लागत से बना अस्पताल होने लगा जर्जर

जानकारी के अनुसार, जन्म के बाद बच्चे को किसी विशेषज्ञ से दिखाने की सलाह महिला रोग विशेषज्ञ ने दी. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर बोड़ो में स्थित स्मिता चाइल्ड केयर एंड वैक्सिनेशन सेंटर में भर्ती कराया गया. परिजनों की मुताबिक 29 मई को बच्चे को भर्ती किया गया था. 30 मई की सुबह बच्चा ठीक था. परिजनों का कहना है कि डॉ विप्लव शास्त्री ने सुबह बच्चे को देखा और बताया कि नवजात ठीक है. फिर कुछ घंटे के बाद कहा गया कि बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है बोकारो ले जाना पड़ेगा. बच्चे के पिता अयान का कहना है कि जब लोग एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और बच्चे को देखा तो वह मृत पड़ा था.

हंगामे होते ही पहुंचे थानेदार: इधर बच्चे को मृत देखकर लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखकर डॉ विप्लव शास्त्री क्लिनिक छोड़कर भाग गए. दूसरी तरफ सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत करवाया. कहा कि स्वजन आवेदन दें कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ क्लिनिक के चिकित्सक से उनका पक्ष लेने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. हालांकि क्लिनिक के कर्मियों ने लापरवाही के आरोप को गलत बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.