ETV Bharat / state

JMM विधायक सरफराज अहमद का बाबूलाल पर प्रहार, कहा- इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ें मरांडी

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:24 PM IST

Giridih MLA Sarfaraz Ahmed accuses Babulal Marandi
सरफराज अहमद

गिरिडीह से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बाबूलाल मरांडी और बीजेपी पर हमला बोला है. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सरफराज अहमद ने बाबूलाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोलते हुए उनपर कई आरोप लगाए हैं.

गिरिडीह: जेवीएम सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की खबर से झारखंड की राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी के विपक्षी पार्टी लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं. जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बाबूलाल पर राजनीति प्रहार किया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह से जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बीजेपी के साथ-साथ जेवीएम पर हमला बोला है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोलते हुए उनपर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी बहुत बड़े नेता हैं, तो जिस धनवार विधानसभा सीट से जीत दर्ज किए हैं, वहां से वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें. फिर बाबूलाल मरांडी को जमीनी हकीकत पता चल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बजट 2020ः किसानों को आम बजट से है काफी उम्मीद, किसान चाहते हैं बेहतर सुविधा

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया था कि जेएमएम की सरकार कांग्रेस के रिमोट पर चल रही है. इस बयान को लेकर विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बाबूलाल भी बीजेपी के इशारे पर चुनावी मैदान में कूदे थे. वहीं, सरफराज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की करारी हार हुई है, उस रघुवर को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए बुलाया गया है, इससे विपक्ष की राजनीतिक गंभीरता का पता चलता है. गिरिडीह में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बीजेपी और बाबूलाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उक्त बातें बोली.

Intro:

जेवीएम व भाजपा पर जेएमएम विधायक डॉ सरफराज अहमद ने हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी में जेवीएम के विलय पर चुटकी ली और बाबूलाल के राजनीतिक कद का आकलन भी किया.

Body:गिरिडीह। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने भाजपा के साथ साथ जेवीएम पर हमला बोला है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल होने के अटकलों पर कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी बहुत बड़े नेता है तो जिस धनवार विधानसभा सीट से जीत दर्ज किए हैं वहां पर इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें सारी जमीनी हकीकत पता चल जायेगी.

बाबूलाल द्वारा कांग्रेस के रिमोट पर हेमन्त सरकार चलने वाले बयान पर सरफराज ने कहा लोकसभा चुनाव में बाबूलाल किसके समर्थन से चुनावी मैदान में कूदे थे जरा इसपर भी बाबूलाल मरांडी बयान देते.

वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस रघुवर दास के नेतृत्व भी भाजपा की करारी हार हुई है उस रघुवर को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए बुलाया गया है इससे विपक्ष की राजनीतिक गम्भीरता पता चलती है.Conclusion:उक्त बातें डॉ सरफराज ने सदर प्रखंड के करहरबारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.