ETV Bharat / state

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो, ढेकी से कुटे मिलेट्स-मसाला में पेश की नई मिसाल

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 5:35 PM IST

giridih-farmer-baijnath-mahto-will-be-honored-by-governor-for-working-in-dheki-millets-spices
डिजाइन इमेज

लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, स्थानीय किसानों को रोजगार का बेहतर प्लेटफॉर्म देने वाले प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो छोटू अब सम्मानित होंगे. आजसू के पुराने नेता व माटी के इस सपूत को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा. पढ़िए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

गिरिडीहः स्थानीय मसाले, देसी अंदाज में ढेकी से कुटाई करने के साथ साथ दर्जनों स्थानीय किसान, महिला किसान के साथ युवकों को रोजगार का नया आयाम देने वाले प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो ऊर्फ छोटू को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान सूबे के राजयपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों रांची में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- मसाला बनाने का देसी अंदाज! छोटू से जानिए कैसे बनाते हैं और क्या है इसकी खासियत

ईमानदारी, मेहनत व लगन से मिला मुकामः बैजनाथ महतो वास्तव में इस सम्मान के काबिल हैं. यह काबलियत इनकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत व लगनशीलता के कारण इनके अंदर आयी है. किसान सह रिटायर्ड रेलकर्मी रामेश्वर महतो के पुत्र बैजनाथ की रूचि बचपन से खेती व लोगों की सहायता करने में रही है. उग्रवाद प्रभावित डुमरी के सिमराडीह गांव का परिवेश भी खेत, जंगल व पहाड़ों के बीच हुआ है. फसल को उपजाना और उसे बाजार तक ले जाने का काम न सिर्फ खुद करते रहे बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करते रहे.

समय-समय पर परंपरागत खेती में बदलाव भी इनके द्वारा किया गया. हालांकि कोरोना काल के दौरान बैजनाथ महतो ने कुछ ऐसा करने का सोची जिससे किसानों की जिंदगी में न सिर्फ बदलाव हो बल्कि लोगों को उत्तम, स्वास्थ्यवर्धक भोज्य पदार्थ मिले ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके. इसी सोच के साथ बैजनाथ ने लोगों को मिलेट्स (मोटा अनाज), हल्दी, धनिया, मिर्च की खेती करने के लिए प्रेरित किया. किसानों को प्रेरित करने के साथ साथ इनके द्वारा सहयोग भी किया गया.

इस तरह शुरू किया ढेकी घरः एक तरफ किसानों ने नए तरीके से परंपरागत खेती प्रारंभ की दूसरी तरफ कोरोना काल के दौरान बैजनाथ महतो को लगा कि ग्रामीण परिवेश वाले लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम कैसे हो गई. लोग कोरोना के चपेट के कैसे आने लगे. काफी मंथन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शरीर के पोषण में मोटा अनाज के योगदान पर जोर देने की बात से प्रभावित होकर उन्होंने डुमरी के भरखर में ढेकी घर की शुरुआत की. ढेकी घर में ही मोटा अनाज, मसाला को प्रोसेस कर तैयार किया गया और फिर इसे बाजार में उतारा गया.

29 लोगों को सीधा रोजगार, दर्जनों किसान भी लाभान्वितः बैजनाथ महतो ने बताया कि 2022 में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो के हाथों ढेकी घर का उदघाटन किया गया था. इसके बाद लोगों को रोजगार भी मिला. अभी 29 लोगों को हर रोज काम मिल रहा है. जबकि दर्जनों किसान को भी लाभ मिल रहा है.

ईटीवी भारत को साभारः प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो ने कहा कि उनके इस प्रयास को ईटीवी भारत ने काफी प्रोत्साहित किया. सबसे पहले ढेकी घर व यहां के किसानों की खेती की खबर को ईटीवी भारत ने ही प्रकाशित किया. इसके लिए उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है, साथ ही कहा कि आगे भी उन्हें सहयोग की अपेक्षा है.

Last Updated :Jun 25, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.