ETV Bharat / state

Giridih के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में मधुमक्खियों का आतंक, युवक की मौत के बाद विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 9:21 PM IST

गिरिडीह के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में मधुमक्खियों ने डर का माहौल बना दिया है. अभी शादी-विवाह का समय चल रहा है. ऐसे में मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ती है. ऐसे में लोगों को मधुमक्खियों के हमले का डर सताता रहता है.

Giridih Haridham Shiv Temple
गिरिडीह का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम

गिरिडीह का प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम

गिरिडीहः जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में इन दिनों शादी- विवाह की धूम मची हुई है. रोज कई जोड़े भगवान शिव को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. शादी समारोह में शामिल होने के लिए वर और वधू पक्ष के परिजन, रिश्तेदार पहुंचते हैं. इससे मंदिर परिसर में भीड़ एकत्र हो जाती है. यहां तक तो सबकुछ ठीक है. लेकिन यहां मधुमक्खियां चिंता का विषय बनी हुई हैं. मधुमक्खियां मंदिर परिसर में खौफ का पर्याय बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः बगोदर में शिवलिंगाकार मंदिर की भरमार, हरिहरधाम के तर्ज पर बने हैं कई मंदिर

विधायक की उपस्थिति में मधुमक्खियों ने किया था हमलाः यहां मधुमक्खियों के कुछ छत्ते हमेशा बने रहते हैं. ऐसे में मधुमक्खियां कब हमला कर दें, इसका डर लोगों को सताता रहता है. पूर्व में कई बार मधुमक्खियों के हमले हो चुके हैं. 13 मार्च को मधुमक्खियों के काटने से युवक की मौत हो गई थी. इसके पहले 10 मार्च को भी इस तरह की घटना हुई थी. पिछले शुक्रवार को विकास योजनाओं का शिलान्यास के क्रम में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. उस वक्त बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से मंदिर परिसर में उपस्थित थे. दूसरी तरफ वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर भी भीड़-भाड़ थी. इस बीच कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. जिसमें उपस्थित लोग घायल हो गए थे. मगर इससे निजात दिलाने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया.

विधायक विनोद ने विस में उठाया मामलाः मधुमक्खियों के हमले से 13 मार्च को युवक की मौत का मामला विधानसभा में उठा. ऐसे विधायक ने झारखंड विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया था. मधुमक्खियों के हमले से युवक की हुई मौत का मामला विधायक विनोद कुमार सिंह ने विस में उठाया था. घटना की सूचना जैसे मिली उन्होंने सदन में मामले को उठाते हुए पीड़ित परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिए जाने की मांग की. गौरतलब है कि युवक पर मधुमक्खियों ने बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में हमला कर दिया था. बगोदर के कुदर के युवक किसी कार्य के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा हुआ था. इसी बीच उसपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. हमले के कारण से उसकी मौत हो गई.

Last Updated :Mar 14, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.