ETV Bharat / state

Giridih News: आर्थिक अपराध, पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी, भू-माफियाओं की बनने लगी लिस्ट

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:26 PM IST

गिरिडीह में आर्थिक अपराधियों के साथ साथ जमीन माफिया पर पूरी तरह लगाम लगाने की तैयारी की गई है. जिले के नए पुलिस कप्तान ने इसे लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं. साफ कहा गया है कि जिस किसी थाना इलाके में इस तरह के अपराध होंगे वहां के थानेदार पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी.

Giridih News
पशु तस्करी पर सख्त हुए नए एसपी

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: बालू, कोयला, अभ्रक जैसे खनिज संपदा का अवैध खनन व तस्करी करने वालों पर पूरी तरह लगाम लगाया जाएगा. इस तरह के आर्थिक अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं पशु तस्करी पर भी पूरी रोक रहेगी. यह निर्देश गिरिडीह के नए पुलिस कप्तान दीपक शर्मा ने जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Giridih News: दीपक शर्मा ने संभाला एसपी का पदभार, कहा- आम लोगों को नेचुरल जस्टिस मिले इसका रहेगा प्रयास

नए पुलिस कप्तान ने क्या कहा: दीपक शर्मा ने साफ कहा है कि अपराध खासकर आर्थिक अपराध पर जीरो टॉलरेंस पर गिरिडीह पुलिस काम करेगी. इसे लेकर जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार को एसपी ने आवश्यक निर्देश भी दिया है. कहा कि जिस थाना इलाके में इस तरह की गतिविधि संचालित रहेगी वहां के थानेदार भी नपेंगे.

भू माफियाओं की लिस्ट तैयार: एसपी ने वैसे लोगों की लिस्ट तैयार करने का भी निर्देश जारी किया है जो लोग जैसे तैसे जमीन हड़पने का काम करते हैं. जो लोग फर्जी कागजात या जमीन के मालिकों को डरा धमका कर जमीन पर कब्जा करते हैं. ऐसे सभी लोगों की सूची एसपी ने थानेदार से मांगी है. एसपी दीपक का साफ कहना है कि लैंड ब्रोकर को भी बक्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा पुराने अपराधी, जो सक्रिय हैं और जो सक्रिय नहीं हैं सभी की सूची उनके अपराध रिकॉर्ड के साथ तैयार करने का भी निर्देश एसपी ने जारी किया है. साथ ही साथ वैसे लोग जो माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं उन्हें भी सूचीबद्ध करने को कहा गया हैं.

शराब तस्करों पर पैनी नजर: एसपी द्वारा शराब तस्करों को भी खोजने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने साफ कहा कि नकली शराब बनाने वाले, शराब की तस्करी करनेवालों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी दीपक ने साफ कहा है कि लोगों की जान से खिलवाड़ करनेवाले ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल है.

गश्त पर निकलेंगे एसडीपीओ: एसपी ने रात के समय सभी सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने को कहा है. यह भी कहा कि रात का सफर करने वाले राहगीर पूरी तरह से सुरक्षित रहें इसका विशेष ध्यान रखना है. रात के समय एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार भी गश्त पर निकलेंगे. वहीं जल्द ही बीट पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. विलेज वॉलिंटियर फोर्स को एक्टिव करने का संकेत भी एसपी ने दिया है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी दुरुस्त करने की तैयारी की गई है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.