ETV Bharat / state

Giridih News: चंद्रयान-3 मॉडल में बना गणपति का पंडाल, भक्ति गीत पर रातभर झूमते रहे भक्त

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 11:52 AM IST

गिरिडीह जिले में दो दिवसीय गणेश पूजा की धूम है. कई स्थानों पर पूजा का आयोजन हुआ है. पूजा को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

Ganpati Puja in Giridih
पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा

गिरिडीह में गणेश पूजा की धूम

गिरिडीहः शहर में दो दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है. शहर व उससे सटे कई इलाके में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. शहर के जेपी चौक के समीप दो दशक से अधिक समय से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इस बार भी यहां श्री श्री केंद्रीय गणेश पूजा महासमिति द्वारा भव्य आयोजन हुआ है. यहां पूजा को सफल बनाने में नित्यानंद प्रसाद, चंदन सिन्हा, आशुतोष तिवारी, रिंकेश कुमार, मनोज वर्णवाल, ज्योति शर्मा, अनिल चन्द्रवंशी, नागेंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, अजीत भदानी का विशेष योगदान है.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: ओत गुरू कोल लको बोदरा की प्रतिमा का अनावरण, गणेश पूजा पंडालों का मंत्री चंपई सोरेन ने किया दौरा

इसी तरह हुट्टी बाजार में भी गणेशोत्सव का भव्य आयोजन होता है. इस बार यहां चंद्रयान 3 मॉडल का पंडाल बनाया गया है. यहां की प्रतिमा भी मनमोहक है. इसी चंद्रयान में सिद्धिविनायक की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस स्थान पर जागरण का भी अयोजन किया गया. जिसमें में रातभर भक्त झूमते नजर आए. यहां आयोजन में गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, पवन केशरी, निशान्त गुप्ता, कैलाशनाथ रिंकू, राजेश साव, पवन साव, अजित साव, अमित गुप्ता सोनू, विक्की साव, शिवम गुप्ता, सूरज साव, आकाश साव, अंकित गुप्ता, नितेश केशरी, बबलू साव, श्यामसुंदर गुप्ता समेत कई का योगदान है.

प्रशासन भी एक्टिवः दूसरी तरफ गणेश पूजा के दौरान किसी प्रकार का खलल कोई डाल नहीं सके इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव है. रातभर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी मुस्तैद रहे. पंडाल में पहुंच कर इन अधिकारियों ने गजानन का दर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

Last Updated :Sep 20, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.