ETV Bharat / state

लौह फैक्ट्री में लगी आग, चार मजदूर झुलसे, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 1:16 PM IST

गिरिडीह के एक प्रसिद्ध लौह फैक्ट्री में हादसा हो गया है. यहां आग लगने से काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया है. यहां एक मजदूर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Four laborers scorched
Four laborers scorched

देखें वीडियो

गिरिडीह: शहर से सटे अजीडीह के समीप स्थित शिवम ग्रुप के सत्यम लौह फैक्ट्री में हादसा हो गया है. यहां काम के दौरान आग लग गई है. आग की चपेट में चार मजदूर आ गए हैं. चारों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पर घायल मजदूर मुफ्फसिल थाना इलाके के उदनाबाद निवासी उमेश भारती, गादी श्रीरामपुर निवासी छोटू यादव व अनिल गुप्ता तथा बिहार के रहनेवाले बबलू यादव का इलाज चल रहा है. इलाजरत बबलू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बबलू को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दुमका के एसटी गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, टला बड़ा हादसा

ऐसे हुई घटना: हादसे को लेकर एक घायल मजदूर ने बताया कि रोज की तरह काम चल रहा था. पिघले हुए लोहा को लेडल के माध्यम से आगे भेजा जा रहा था. इसी दौरान लेडल में बुलबुला उठने लगा और अचानक लेडल में आग लग गई. इस आग की चपेट में मजदूर आ गए और चार से पांच लोग झुलस गए. बताया कि बात में उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच: दूसरी तरफ मामले की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी कमलेश पासवान को मिली. सूचना पर अवर निरीक्षक विकास पासवान को भेजा गया. अनि विकास ने इलाजरत मजदूरों की स्थिति को देखते हुए पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं चिकित्सक से भी मजदूरों की स्थिति की जानकारी ली. दूसरी तरफ फैक्ट्री जाकर घटना की जानकारी ली गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही है. आग लगने के पीछे की वजह क्या रही यह पड़ताल की जा रही है.

जांच की मांग: भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने पूरे मामले की जांच करने की मांग रखी है. दोनों ने कहा है कि आये दिन फैक्ट्री में हादसे हो रहे हैं. दोनों ने कहा कि किस लापरवाही से यह घटना घटी है उसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated :Apr 17, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.