ETV Bharat / state

Electricity Department Raid In Giridih: बिजली चोरी के आरोप में 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने डेढ़ लाख का लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:29 PM IST

गिरिडीह में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान जारी है. इस क्रम में टीम ने जिले के बगोदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चला कर बिजली की चोरी करते एक दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है. विभाग ने इन लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-March-2023/jh-gir-01-chapemari-dry-jhc10019_19032023095133_1903f_1679199693_739.jpg
Electricity Department Raid In Giridih

गिरिडीह: बिजली चोरी की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर रविवार को बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाकर एक बार फिर 14 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा है. इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ बगोदर थाना में रविवार को मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है. छापेमारी अभियान में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता रामस्वरूप बख्शी, जेई सुधूर बांडू सहित विद्युत कर्मियों में महेश कुमार महतो और विनीत तिर्की शामिल थे.

ये भी पढे़ं-Giridih Electricity Worker Assaulted: गिरिडीह में बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक कर्मी घायल

लोगों से बिजली का कनेक्शन लेने और मीटर लगवाने की अपीलः इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता रामस्वरूप बख्शी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे चोरी से बिजली नहीं जलाएं. बिजली का कनेक्शन लेकर और मीटर लगवाकर बिजली का उपयोग करें. साथ हीं बकाया बिजली बिल का भी समय पर भुगतान करें.
विभाग ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का लगाया है जुर्मानाः अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले 14 लोगों के खिलाफ विभाग के पदाधिकारियों ने बगोदर थाना में एफआईआर तो दर्ज कराया ही है, साथ ही आरोपियों पर एक लाख 48 हजार रुपए का क्षतिपूर्ति का जुर्माना भी लगाया गया है.

इन लोगों पर हुई कार्रवाईः चोरी से बिजली का उपयोग करने के आरोपियों में मंझलाडीह के फलजीत कुमार साव, अटकाडीह के संदीप कुमार और घनश्याम महतो, बसंत पांडेय, संदीप तिवारी, राम प्रसाद मंडल, चंदन तिवारी, देवेन्द्र प्रसाद, उपेंद्र तिवारी, राजकुमार तिवारी, सुदामा पासवान, बालेश्वर महतो, सुरेश रविदास और अटका बैंक मोड़ के पपलू मंडल के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.