ETV Bharat / state

Extortion and Blackmailing: जमादार की पहली पत्नी ने दर्ज कराई ब्लैकमेलिंग की शिकायत, दूसरी ने कहा- छीन लिया गया मोबाइल

गिरिडीह में पदस्थापित जमादार और उसकी कथित दूसरी पत्नी का विवाद थम नहीं रहा है. जमादार की पहली पत्नी ने अब छह लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज की है. जबकि दूसरी महिला ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मोबाइल छीनने का आरोप लगायी है.

fight-between-two-wives-of-policeman-in-giridih-allegation-of-blackmail
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:42 AM IST

सतेंद्र की कथित पत्नी और पत्नी का बयान

गिरिडीह: कथित दूसरी पत्नी की हत्या के गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने का प्रयास के आरोपों से घिरे सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार पासवान के बचाव में उसकी पहली पत्नी सामने आई है. सतेंद्र की पत्नी संध्या देवी ने जमादार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला समेत छह के खिलाफ जमुआ थाना में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने का प्रयास व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद के महुदा थाना में पति-पत्नी और वो...

गढ़वा की रहनेवाली संध्या ने इसे लेकर जमुआ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन पर जमुआ पुलिस अग्रतर कार्यवाई में जुट गई है. संध्या का कहना है कि 11 मार्च को दिन के 11 बजे धनवार की गोरहन गांव निवासी खुशबू देवी ने उसे धमकी दी कि वह उससे मिलकर बात नहीं करेगी तो उसके पति सतेंद्र को झूठा मुकदमा में फंसा देगी. इन धमकी के बाद वह खुशबू से मिलने पहुंची. इस दौरान खुशबू, खुशबू का पति चंदन साव, भाई बबलू साव, बहनोई मिर्जागंज निवासी अमित साव, मामा धर्मपुर निवासी सकलदेव साव के साथ अन्य 6-7 लोग बिना कुछ बोले उसका बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और उसे फिनाइल पिलाने का प्रयास करने लगे. इसके साथ मारपीट भी की गई.

खुशबू के बहनोई ने उसका सोने का मंगलसूत्र छीन लिया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे प्रताड़ित किया. इसके अलावा यह कहा कि अगर उसे अपने पति की जान बचानी है तो 50 हजार हर माह देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी. संध्या ने इस विषय को लेकर मीडिया से बात की है. इनका कहना है कि खुशबू ने उसके पति संग खुद ही सेल्फी ली और उसके बाद उसके पति को फंसाने के लिए लगातार साजिश करती रही. कहा कि खुशबू पहले से शादीशुदा है और उसके पति को पूर्व से ब्लैकमेल किया जा रहा है.

अब छीन गया मोबाइल: दूसरी तरफ सतेंद्र पासवान की कथित तौर पर दूसरी पत्नी बताने वाली महिला खुशबू का मोबाइल छीन लिया गया है. मोबाइल की छिनतई नगर थाना के समीप होने की बात कही गई है. खुशबू का कहना है कि रविवार को महिला थाना की पदाधिकारी ने उसे आवेदन देने के लिए थाना बुलाया. वह महिला थाना की पदाधिकारी राजेश्वरी से मिलने के बाद टोटो पर सवार होकर वापस जाने लगी तो हटिया गेट के समीप दो अज्ञात युवकों ने टोटो को रुकवाया और चाकू का भय दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया. महिला का कहना है कि जिस जगह पर उसका मोबाइल छीना गया वहीं पर उसका पति सतेंद्र पासवान चारपहिया वाहन पर बैठा था. मोबाइल छिनतई करनेवाले दोनों युवक उसके पति के वाहन पर सवार होकर भाग गए.

क्या कहते हैं जमादार: इन आरोपों के बीच जमादार सतेंद्र पासवान भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. खुशबू एक शादीशुदा महिला है. उसका खुशबू से किसी प्रकार का संबंध नहीं है. खुशबू, उसका का पति और पूरा परिवार मिलकर उससे रुपया ऐंठना चाहता है. यही कारण है कि एक के बाद एक गलत आरोप लगाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, शनिवार को खुद को जमादार सतेंद्र पासवान की दूसरी पत्नी बताने वाली खुशबू नामक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हुई. महिला ने यहां पर सतेंद्र पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि उसका पति व उसकी सौतन मिलकर उसे मारना चाहती है. उसे जहर पिलाया गया. उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने का प्रयास किया गया. इसकी शिकायत महिला ने एसपी से भी की. जिसके बाद महिला का बयान महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया. यहां के बाद सतेंद्र पासवान सामने आए और खुद को निर्दोष बताया. मामला पुलिस पदाधिकारी से जुड़ा है ऐसे में आलाधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

सतेंद्र की कथित पत्नी और पत्नी का बयान

गिरिडीह: कथित दूसरी पत्नी की हत्या के गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने का प्रयास के आरोपों से घिरे सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार पासवान के बचाव में उसकी पहली पत्नी सामने आई है. सतेंद्र की पत्नी संध्या देवी ने जमादार पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला समेत छह के खिलाफ जमुआ थाना में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने का प्रयास व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद के महुदा थाना में पति-पत्नी और वो...

गढ़वा की रहनेवाली संध्या ने इसे लेकर जमुआ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन पर जमुआ पुलिस अग्रतर कार्यवाई में जुट गई है. संध्या का कहना है कि 11 मार्च को दिन के 11 बजे धनवार की गोरहन गांव निवासी खुशबू देवी ने उसे धमकी दी कि वह उससे मिलकर बात नहीं करेगी तो उसके पति सतेंद्र को झूठा मुकदमा में फंसा देगी. इन धमकी के बाद वह खुशबू से मिलने पहुंची. इस दौरान खुशबू, खुशबू का पति चंदन साव, भाई बबलू साव, बहनोई मिर्जागंज निवासी अमित साव, मामा धर्मपुर निवासी सकलदेव साव के साथ अन्य 6-7 लोग बिना कुछ बोले उसका बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और उसे फिनाइल पिलाने का प्रयास करने लगे. इसके साथ मारपीट भी की गई.

खुशबू के बहनोई ने उसका सोने का मंगलसूत्र छीन लिया तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे प्रताड़ित किया. इसके अलावा यह कहा कि अगर उसे अपने पति की जान बचानी है तो 50 हजार हर माह देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी. संध्या ने इस विषय को लेकर मीडिया से बात की है. इनका कहना है कि खुशबू ने उसके पति संग खुद ही सेल्फी ली और उसके बाद उसके पति को फंसाने के लिए लगातार साजिश करती रही. कहा कि खुशबू पहले से शादीशुदा है और उसके पति को पूर्व से ब्लैकमेल किया जा रहा है.

अब छीन गया मोबाइल: दूसरी तरफ सतेंद्र पासवान की कथित तौर पर दूसरी पत्नी बताने वाली महिला खुशबू का मोबाइल छीन लिया गया है. मोबाइल की छिनतई नगर थाना के समीप होने की बात कही गई है. खुशबू का कहना है कि रविवार को महिला थाना की पदाधिकारी ने उसे आवेदन देने के लिए थाना बुलाया. वह महिला थाना की पदाधिकारी राजेश्वरी से मिलने के बाद टोटो पर सवार होकर वापस जाने लगी तो हटिया गेट के समीप दो अज्ञात युवकों ने टोटो को रुकवाया और चाकू का भय दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया. महिला का कहना है कि जिस जगह पर उसका मोबाइल छीना गया वहीं पर उसका पति सतेंद्र पासवान चारपहिया वाहन पर बैठा था. मोबाइल छिनतई करनेवाले दोनों युवक उसके पति के वाहन पर सवार होकर भाग गए.

क्या कहते हैं जमादार: इन आरोपों के बीच जमादार सतेंद्र पासवान भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. खुशबू एक शादीशुदा महिला है. उसका खुशबू से किसी प्रकार का संबंध नहीं है. खुशबू, उसका का पति और पूरा परिवार मिलकर उससे रुपया ऐंठना चाहता है. यही कारण है कि एक के बाद एक गलत आरोप लगाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, शनिवार को खुद को जमादार सतेंद्र पासवान की दूसरी पत्नी बताने वाली खुशबू नामक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हुई. महिला ने यहां पर सतेंद्र पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि उसका पति व उसकी सौतन मिलकर उसे मारना चाहती है. उसे जहर पिलाया गया. उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने का प्रयास किया गया. इसकी शिकायत महिला ने एसपी से भी की. जिसके बाद महिला का बयान महिला थाना पुलिस ने दर्ज किया. यहां के बाद सतेंद्र पासवान सामने आए और खुद को निर्दोष बताया. मामला पुलिस पदाधिकारी से जुड़ा है ऐसे में आलाधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.