ETV Bharat / state

डुमरी उपचुनाव में जीत पर बोले सुदिव्य, देश के मिजाज को समझने वाला रहा यह चुनाव, इंडिया महागठबंधन की पड़ी मजबूत नींव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 8:59 AM IST

डुमरी उपचुनाव जीत के बाद झामुमो के नेता काफी खुश हैं. गिरिडीह विधायक भी इसे बड़ी जीत मान रहे हैं. विधायक का कहना है कि डुमरी की जनता ने झारखंड में इंडिया महागठबंधन की मजबूत नींव रखी है.

ETV Bharat exclusive interview with JMM MLA Sudivya Kumar about victory of INDIA Alliance in Dumri by election in Jharkhand
डिजाइन इमेज

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार से ईटीवी भारत की खास बातचीत

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत से झामुमो गदगद है. इस जीत के बाद गिरिडीह से जेमएम विधायक सुदिव्य कुमार से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सुदिव्य ने कहा कि डुमरी की देवतुल्य जनता की जीत है. 18 वर्षों के जगरनाथ महतो के कार्यकाल पर जनता ने मुहर लगायी है. पौने चार वर्ष के कार्यकाल में हेमंत सोरेन की झारखंडियत पर जनता ने मुहर लगायी है और इंडिया महागठबंधन और एनडीए के बीच की लड़ाई में प्रथम बार चयन की स्थिति में डुमरी की जनता ने इण्डिया गठबंधन का चयन किया एनडीए को नकारा है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: डुमरी उपचुनाव में जीत पर बोले मंत्री बन्ना गुप्ता, ये सरकार की विश्वसनीयता पर जनता की मुहर है

जाति-धर्म के नाम पर वोट काटने वालों को मिला जवाबः सुदिव्य ने कहा कि इस उपचुनाव के शुरुआती दिनों में ही यह समझ में आ गया था कि जनता बाय पोलर पॉलिटिक्स (द्विध्रुवी राजनीति) की तरफ चल पड़ी है. जनता को यह समझ में आ चुका था कि यह गठबंधन की लड़ाई है और गठबंधनों की लड़ाई में विचारधारा के हिसाब से किसी एक गठबंधन के साथ आपको जुटना होगा. डुमरी की जनता ने भी वहीं निर्णय किया. एआइएमआइएम के मसले पर उन्होंने कहा कि जनता जाति-धर्म के नाम वोट मांगने वाले लोगों को, वोट कटाने वाले लोगों को अब बर्दाश्त नहीं करती है.

ओवैसी के हमले पर दी प्रतिक्रियाः डुमरी चुनाव प्रचार के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआइएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी ने मंच से ही विधायक सुदिव्य कुमार पर हमला बोला था. सभा के दौरान ओवैसी ने यह आरोप लगाया था कि सुदिव्य ने उनके प्रत्याशी को भेड़िया बोला है. इस पर सुदिव्य कुमार ने कहा कि भेड़िया वाले उस पूरे बयान को देखा जाना चाहिए. इस चुनाव में हमारी प्रत्याशी के अलावा पांच प्रत्याशी मैदान में थे. हमने इतना कहा कि भेड़ की खाल में भेड़िया आपके वोट लूटने के लिए आयेंगे मैंने किसी का नाम नहीं लिया था. अब इसके बाद किसी प्रत्याशी विशेष को किसी प्रकार की तकलीफ होती है तो ये उनका विषय है.

इंडिया महागठबंधन के पक्ष में आया फैसलाः उन्होंने कहा कि यहा चुनाव इंडिया महागठबंधन की बुनियाद है. देश में इंडिया महागठबंधन के गठन के बाद झारखंड की धरती का यह पहला चुनाव था और झारखंड की डुमरी की जनता ने इंडिया महागठबंधन के पक्ष में फैसला दिया तो कहीं न कहीं पूरे देश की जनता के मिजाज को समझने वाला दर्शाने वाला यह चुनाव था. इंडिया महागठबंधन के हमारे नेताओं ने जिस बुलंद गठबंधन का सपना देखा है, उसकी बड़ी मजबूत व सशक्त बुनियाद डुमरी की जनता ने इस चुनाव में डाली है.

Last Updated :Sep 9, 2023, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.