ETV Bharat / state

Dumri By Election: मलमास खत्म, शुभ मुहूर्त में NDA-INDIA की प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 6:03 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:20 PM IST

डुमरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. अभी तक तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन 17 अगस्त है. साथ ही साथ मलमास भी खत्म हो चुका है. ऐसे में आज झामुमो की तरफ से बेबी देवी तो आजसू की तरफ से यशोदा देवी नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है.

nda-candidate-yashoda-devi-india-candidate-baby-devi
nda-candidate-yashoda-devi-india-candidate-baby-devi

गिरिडीह: 16 अगस्त को अधिक मास यानी खरमास समाप्त हो चुका है. 17 से पुनः शुभ दिन शुरू हो गया है. साथ ही साथ डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन भी है. ऐसे में आज के ही दिन इस सीट की प्रबल दावेदारों में से एक सूबे की मंत्री सह दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी व आजसू नेत्री यशोदा देवी अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में बेबी देवी पर्चा भरेंगी तो भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ यशोदा देवी पर्चा दाखिल करने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें- Dumri By-Election: AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी ने भरा पर्चा, तीन का हो चुका है नामांकन


कई नेताओं का होगा जुटान: दोनों गठबंधन के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पत्र को दाखिल किया. इस दौरान डुमरी में एनडीए और इण्डिया गठबंधन के कई नेताओं का जमावड़ा लगेगा. बेबी देवी के नामांकन को देखते हुए सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, राजद नेता सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार, मथुरा महतो, सरफराज अहमद, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह रहेंगे. यह जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दी. बताया कि नामांकन के बाद आम सभा होगी. दूसरी तरफ आजसू जिलाध्यक्ष ने बताया कि नामांकन के बाद एक सभा होगी जिसमें पार्टी सुप्रीमो के अलावा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लम्बोदर महतो के अलावा उमाकांत रजक के साथ गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे.

यहां बता दें कि डुमरी उपचुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया 10 अगस्त से ही आरम्भ है. 10 से 17 अगस्त के बीच एआइएमआइएम के प्रत्याशी समेत तीन ने पर्चा दाखिल किया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.