ETV Bharat / state

गिरिडीह: शहरी इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप, ट्रांसफार्मर जलने से हुई परेशानी

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:22 PM IST

गिरिडीह जिले के कई इलाके में ट्रांसफार्मर जलने से पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है. इसके चलते दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. वहीं इसे लेकर नगर निगम ने बैठक का आयोजन किया गया.

due to lack of drinking water supply people facing problem in giridih
पेयजल आपूर्ति ठप

गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में पिछले दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक फोरेस्ट विभाग के पास लगे ट्रांसफार्फर जल जाने की वजह से अलकापुरी, भंडारीडीह, कृष्णानगर एवं मोहनपुर के इलाके में बुधवार से जलापूर्ति ठप है.

लोगों को हो रही परेशानी
इसी के तहत शुक्रवार को भी इन इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई. लिहाजा लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है. वहीं लोगों का कहना है कि नगर निगम की लचर जलापूर्ति व्यवस्था का दंश उन लोगों को हमेशा झेलना पड़ता है. बार-बार व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करने के बाद भी इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है.

पानी टंकी में पानी करते है स्टोर
इधर, इस संबंध में नगर निगम के मेयर सुनील पासवान ने बताया कि चैताडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अलकापुरी के पास पुराना सम्स में पानी आता है. वहां से मवेशी अस्पताल परिसर स्थित पानी टंकी में पानी स्टोर होता है. उन्होंने बताया कि वज्रपात की वजह से बुधवार को ट्रांसफार्मर जल गया जिस वजह से कई इलाकों में पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति और उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात की है.

इसे भी पढ़ें-भेलवाघाटी नरसंहार: 15 साल बाद भी ताजा है जख्म, नक्सलियों ने ले ली थी 17 लोगों की जान


मेयर ने की बैठक
दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र में जल समस्या को लेकर निगम के सभागार में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेयर सुनील कुमार पासवान ने की. बैठक में जल समस्या समाधान को लेकर तमाम कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में मेयर पासवान के अलावे उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति, स्वच्छता निरीक्षक अजित राय, जेई बिमल सोरेन, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, रामकुमार सिन्हा, संवेदक राजकुमार बुबना उपस्थित रहे.

जल समस्या पर पहुंची चर्चा
बैठक के दौरान मेयर पासवान ने खंडोली से बाधित जलापूर्ति से लेकर अलकापुरी, भंडारीडीह, मोहनपुर व कृष्णानगर में जल समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने संवेदक से जानकारी हासिल किया कि बुधवार को किस कारण से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति ठप रही. साथ ही उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की वस्तुस्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पेयजलापूर्ति कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के मौके पर जनता को सुचारु रूप से पानी मिलना चाहिए. इस दौरान संवेदक ने खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत कुछ कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण बुधवार को पानी आपूर्ति ठप रहने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.