ETV Bharat / state

पेट्रोलियम पदार्थ लदा टैंकर पलटा, चालक दबा, बचाव की जगह तेल लूटने में जुटे रहे ग्रामीण

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 10:35 PM IST

Driver died after tanker loaded with petroleum products overturns in Giridih
पेट्रोलियम पदार्थ लदा टैंकर पलट

गिरिडीह के कठवारा में एक टैंकर पलट गया. इस घटना में चालक दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीण लोग ड्राइवर को बचाने के बदले पेट्रोलियम पदार्थ लूटने में जुटे रहे. बाद में जब पुलिस पहुंची तो लोग भागे.

गिरिडीहः डुमरी-गिरिडीह पथ पर कठवारा में बड़ा हादसा हुआ. जहां पेट्रोलियम पदार्थ लदा एक टैंकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर ड्राइबर दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. एक ओर ड्राइवर वाहन के नीचे दब गया, तो दूसरी तरफ ग्रामीण दबे हुए चालक को निकालने के बदले पेट्रोलियम पदार्थ की लूट में जुटे रहे.

यह भी पढ़ेंःबाप बड़ा ना भैया-सबसे बड़ा रुपइया! लालची युवक ने नानी का गला रेता, मां के पेट में भी मारा चाकू

घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया, फिर लोग भागे. इसके बाद पुलिस ने पलटे टैंकर को सीधा किया और टैंकर के नीचे दबे ड्राइवर को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

देखें वीडियो



अचानक ड्राइवर को दिया संतुलन

घटना को लेकर पीरटांड़ के प्रमुख सिकंदर हेम्ब्रम ने बताया कि चालक अचानक अपना संतुलन खो दिया. इससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकराई और टैंकर पलट गया. घटना की सूचना ग्रामीणों की मिली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण तेल लूटने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पहुंची, तो ग्रामीण भागे. थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है.

पुलिस ने दिया सूझबूझ का परिचय

घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. लोग दर्शक बने हुए थे. वहीं, टैंकर से तेल गिर रहा था और चारों ओर फैल रहा था. इस स्थिति में दूसरी घटना की आशंका बनती जा रही थी. इस स्थिति में थाना प्रभारी पवन सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए लोगों की भीड़ को हटाया और फिर बचाव कार्य शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.