पर्ची लेकर लाइन में लगा रहा मृतक, जिंदा वोटर कहता रहा- मैं जीवित हूं! जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : May 14, 2022, 11:31 AM IST

Updated : May 14, 2022, 12:29 PM IST

disturbances-in-first-phase-voting-of-panchayat-elections-in-giridih

गिरिडीह में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. मतदान के दौरान यहां सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में बूथ संख्या 207 में जो कुछ मामला सामने आया है, वो रोचक तो है. लेकिन इस वाकये से सरकारी कार्यशैली पर सवाल भी उठना लाजिमी है.

गिरिडीहः झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह है. लोग मतदान केंद्रों में अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज भी करा रहे हैं. तपती धूप के बावजूद लोग पोलिंग बूथों में कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. लेकिन इस दौरान कुछ गड़बड़ियां भी सामने आईं. जिससे सरकारी कार्यशैली और पद्धति पर सवाल उठना लाजिमी है. क्योंकि ऐसी गड़बड़ियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले वोटर हतोत्साहित जरूर होते हैं. पंचायत चुनाव के दौरान यहां एक जीवित महिला को वोटर लिस्ट में मृत कर दिया गया है. जबकि कई वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति को वोटर बना दिया गया है. यह रोचक मामला सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- गड़बड़ी के कारण बोकारो में दो और चतरा के एक वार्ड में चुनाव स्थगित, पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग जारी

गिरिडीह में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. लेकिन महेशलुंडी पंचायत के बूथ नंबर 207 में सुमनी देवी नामक महिला वोट देने पहुंची. यह बुजुर्ग महिला डंडे के सहारे पहुंची थी और वोटिंग के लिए कतार में लग गयी. लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ी तो कहा गया कि वोटर लिस्ट में उनको मृत दिखाया जा रहा है. इस मामले को लेकर जब पीठासीन पदाधिकारी से बात की गई और उन्होंने कहा कि अगर उसके पास पहचान पत्र है तो उसे वोट देने दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसी बूथ पर एक दूसरा मामला महावीर राणा का मिला. महावीर राणा नामक व्यक्ति की मौत वर्षों पहले हो चुकी है लेकिन उनका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज है. महावीर के पौत्र उमेश राणा कहते हैं कि कई दफा लिस्ट से नाम काटने का आवेदन दिया गया लेकिन नाम काटा ही नहीं गया. गिरिडीह के जमुआ, गिरिडीह और गांडेय प्रखंड में पहले चरण की वोटिंग जारी है.

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया. सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें रामगढ़ में 6 फीसदी, गोपीकांदर में 16.71 फीसदी, काठीकुंड में 9 फीसदी, शिकारीपाड़ा में 22 फीसदी है. गोड्डा 25 फीसदी, और हजारीबाग में 20.83 फीसदी मतदान हुआ है, चलकुसा में 17 फीसदी, बरकट्ठा में 19.05 फीसदी है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है.

Last Updated :May 14, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.