फाइनेंस कर्मचारी से लूट का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 2:26 PM IST

robbery from finance employee in Giridih

गिरिडीह पुलिस ने फाइनेंसकर्मी से हुई लूट का खुलासा कर लिया(Disclosure of robbery from finance employee) है. पुलिस ने इसमें शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरीडीहः जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया(robbery from finance employee in Giridih). लूटकांड का उद्भेदन करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए मोबाइल के अलावे अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं. पुलिस लाइन में एसडीपीओ अनिल सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस लूटकांड का खुलासा किया. जिसके बाद पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

चार दिन पूर्व हुई थी लूटः इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को माइक्रो फाइनेंस कंपनी चतरो ब्रांच के कर्मी जीतन साहा से हथियार की नोक पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फाइनेंस कर्मी बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के कांसजोर गांव से लोन की रकम वसूली कर वापस चतरो लौट रहे थे. इसी दौरान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खोसोखार गांव के समीप दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 26 हजार 360 रुपये नगद, एक मोबाइल, सोने का लॉकेट और चांदी का ब्रेसलेट लूट लिया था. टेक्निकल सेल की मदद लेते हुए इंस्पेक्टर कमलेश पासवान और थाना प्रभारी शशि सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लूटकांड का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की.

जानकारी देते एसडीपीओ
दो अपराधकर्मी गिरफ्तारः बताया गया कि लूट कांड में चार अपराधी शामिल थे. जिनमें दो अपराधी दीपक कुमार वर्मा और प्रवीण कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि दीपक कुमार वर्मा को जमुआ थाना क्षेत्र के प्राचीडीह से गिरफ्तार किया गया है, वहीं प्रवीण कुमार वर्मा की गिरफ्तारी चकाई थाना क्षेत्र के कांसजोर से की गई है. जबकि लूटकांड में शामिल एक अपराधकर्मी संदीप कुमार वर्मा को 11 नवंबर को जमुआ थाना से पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मोबाइल समेत अन्य चीजें बरामदः एसडीपीओ ने बताया कि कांड में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से फाइनेंसकर्मी से लूटा गया मोबाइल, लूटकांड में प्रयोग किए गए दो बाइक, अपराधकर्मियों के पास से दो अन्य मोबाइल जब्त किया गया है.
Last Updated :Nov 14, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.