ETV Bharat / state

Sawan 2023: सावन की दूसरी सोमवारी पर सोमवती अमावस्या का संयोग, शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 11:18 AM IST

सावन की दूसरी सोमवारी के साथ सोमवती अमावस्या का संयोग बनने से शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही है. गिरिडीह के बगोदर में स्थित अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

Bagodar News
सावन की दूसरी सोमवारी पर सोमवती अमावस्या संयोग

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: सावन की दूसरी सोमवारी (17 जुलाई) के मौके पर बगोदर के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शिवभक्तों के द्वारा बाबा भोले पर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की जा रही है. इलाके के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम की बात करें तब यहां भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है.

ये भी पढ़ें: सावन का दूसरा सोमवार: बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लंबी लाइनों में लग श्रद्धालु अपनी बारी का कर रहे इंतजार

मंदिर के पुजारी ने बताया फलदायी: मंदिर का पट खुलते ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस बीच बोल बम और हर हर महादेव के नारे से मंदिर परिसर गुंजयमान हो रहा है. बाबा भोले की आराधना से पूर्व बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने उतरवाहिनी जमुनिया नदी में स्नान भी किया और तत्पश्चात पूजा अर्चना की गई. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक बताते हैं कि सावन की सोमवारी के मौके पर बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ सुबह से होने लगी है. जो शाम तक अनवरत जारी रहेगा. कहा यह फलदायी है.

मंदिर के प्रबंधक ने कहा शुभ संयोग: गौरतलब है कि शिवलिंगाकार हरिहरधाम मंदिर के प्रति इलाके के लोगों की आस्था यह है कि यहां पूजा-आराधना करने से जीवन मंगलमय और सुखमय व्यतीत होता है. शिवलिंगाकार और 65 फीट ऊंची इस मंदिर को भारत का अनोखा शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव बताते हैं कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन रहेगी. सावन की सोमवारी के साथ आज सोमवती अमावस्या भी है. ऐसे में आज पूजा करना विशेष फलदाई होती है. इसलिए ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ और भी अधिक उमड़ने की संभावना है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.