ETV Bharat / state

कवि सह पूर्व मुखिया राजहंस राही की छठी पुण्यतिथि मनायी गई, लोगों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:46 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/21-October-2023/jh-gir-01-yad-vis-jhc10019_21102023160834_2110f_1697884714_196.jpg
Death Anniversary Of Poet Rajhans Rahi

पूर्व मुखिया सह कवि राजहंस राही की छठी पुण्यतिथि सादगी से मनायी गई. इस मौके पर परिवार के सदस्यों सहित बगोदर प्रखंड के कई प्रबुद्ध लोगों का जुटान हुआ. लोगों ने बारी-बारी से राजहंस राही की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. Death anniversary of poet Rajhans Rahi.

कवि सह पूर्व मुखिया राजहंस राही की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते परिवार और समाज के लोग.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर के पूर्व मुखिया सह कवि राजहंस राही की छठी पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गई. बगोदरडीह स्थित आवास में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में परिजनों सहित उनके शुभचिंतकों ने इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुखिया सह कवि राजहंस राही की पत्नी सुशीला देवी ने पुष्पांजलि अर्पित कर की. तत्पश्चात अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत कवि को याद किया. लोगों ने पुण्यतिथि पर दिवगंत मुखिया को याद करते हुए कहा कि राजहंस राही व्यक्तित्व के धनी थे. समाज को एकसूत्र में बांधकर रखने का गुण उनमें कूट-कूट कर भरा था. उनकी कमी हमेशा खलेगी.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को एसपी ने किया सम्मानित

रजहंस राही ने कई किताबें लिखी थीः बताते चलें कि पूर्व मुखिया सह कवि राजहंस राही ने अपने जीवन में कई पुस्तकें लिखी हैं. जिसमें कविता संग्रह भी शामिल हैं. उनकी लिखी पुस्तकों में सावन की संन्यासी, भारत का भविष्य क्या होगा, माटी की महक, बहुत आगे बढ़ गई हूं, हम एक हैं आदि शामिल हैं.

बगोदर पंचायत का लंबे समय तक राजहंस राही ने किया था प्रतिनिधित्वः मौके पर उपस्थित बगोदर पूर्वी के मुखिया सह दिवगंत मुखिया के पुत्र डॉ शशि भूषण ने कहा कि पिता जी ने लंबे समय तक बगोदर पंचायत का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने राजनीति में भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभायी. उन्होंने 1990 के विधानसभा चुनाव में बगोदर से झापा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ये थे मौजूदः इस मौके पर दिवगंत मुखिया की पत्नी सुशिला देवी, पुत्र सह मुखिया डॉ शशि भूषण, भारत भूषण, विधा भूषण, एसआई ओम प्रकाश, शीला कुमारी, दीपा कुमारी, गीता कुमारी, सभ्यता भूषण, संस्कृति भूषण, आदर्श सौरव, पृथ्वीराज भूषण, गगन भूषण, अखिल भूषण, आलेख भूषण आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.