ETV Bharat / state

दूसरे के बैंक खाते में सेंधमारी कर रकम किया गायब, पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उगले कई राज

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:39 PM IST

गिरिडीह में लगातार कार्रवाई के बाद भी साइबर अपराधी अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे अधेड़ व्यक्ति को साइबर अपराध में पकड़ा है, जो अपने बैंक खाते में साइबर ठगी की रकम को मंगाता था.

cyber criminal arrested in giridih, गिरिडीह में साइबर अपराध
गिरफ्तार अपराधी

गिरिडीहः साइबर थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अहिल्यापुर थाना इलाके का निवासी मो. इस्हाक अंसारी है. इस्हाक के खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने की है.

बैंक स्टेटमेंट दिखाने पर कबूला जुर्म

जानकारी के अनुसार नागपुर के रहनेवाले गौरव दिलीप तितरमरे के बैंक खाते में सेंधमारी हुई थी. साइबर अपराधियों की ओर से इनके खाते से 25-25 हजार की निकासी कर, रकम को इस्हाक अंसारी और उसके मित्र जरजीश अंसारी के खाते में स्थानांतरित कर दिया. यह अवैध निकासी 14 जुलाई 2020 को हुई और इस मामले में 17 जुलाई को साइबर थाना में कांड अंकित किया गया. इसके बाद बैंक से उन खातों के डिटेल मांगा गया, जिसमें रकम को ट्रांसफर किया गया था. 11 सितंबर को बैंक ने स्टेटमेंट दिया जिसके बाद फिर से छानबीन की गयी. रविवार को इस मामले को लेकर इस्हाक और जरजीश के घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी में इस्हाक पकड़ा गया हालांकि जरजीश फरार हो गया.

और पढ़ें- बेरमो में होगी कांग्रेस की बड़ी जीत, राजेंद्र सिंह के अधूरे सपने को करना है पूरा: रामेश्वर उरांव

पूछताछ में कबूला गुनाह

जब इस्हाक से पूछताछ की गयी तो उसने पहले किसी भी ठगी से इनकार किया, लेकिन जब बैंक स्टेटमेंट दिखाया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव ने बताया कि पुलिसिया हिरासत में इस्हाक ने यह भी बताया कि वह साइबर अपराध में लिप्त है. लोगों को फोन करता, लिंक और मैसेज भेजकर अपनी बातों में फंसाकर ठगी करता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते को अपने छोटा भाई नुरुल हसन और दामाद अब्दुल वाहिद को भी दिया था. इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में एफआईआर करते हुए गिरफ्तार इस्हाक जो जेल भेजा जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.