ETV Bharat / state

Cyber Criminal Arrested in Giridih: दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह से 2 साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 10 लाख की ठगी का मामला

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:57 AM IST

दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में दो साइबर ठगों two criminals arrested in giridih को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई है. मामला 10 लाख की ठगी से जुड़ा हुआ है.

1
1

गिरिडीहः 10 लाख की ठगी के मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से की है. दोनों साइबर अपराधियों को अहिल्यापुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों साइबर अपराधियों को अपने साथ दिल्ली ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गुरूवार को एसीजेएम अशोक कुमार की अदालत से अनुमति मांगी गयी. अदालत ने दिल्ली पुलिस के आवेदन पर विचारोपरांत दोनों साइबर अरपाधियों को दिल्ली ले जाने के लिए तीन दिनों का ट्रांजिट रिमांड दे दिया है. अदालत से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली ले गए.

ये भी पढ़ेंःBlast at Ativir China Plant: विस्फोट से तीन मजदूर जख्मी, पुलिस ने लिया बयान
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी 10 लाख रुपये की ठगी के मामले में की गयी है. दिल्ली के शास्त्रीनगर इंद्रलोक मेट्रो निवासी अरविंद विश्वनाथ द्वारा दिल्ली नॉर्थ पुलिस स्टेशन में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. साइबर अपराधियों ने अरविंद को 13 जनवरी को एक नंबर से मैसेज भेजा था जिसमें कहा गया था कि पेटीएम का केवाइसी अपडेट करना जरूरी है. इसके बाद केवाइसी के लिए एक फोन आया और फिर लिंक को डाउनलोड करने के लिए कहा गया. जैसे ही अरविंद ने लिंक को दबाया उसके आइसीआइसीआइ बैंक खाते से 10 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

चोरी हुई बाइक 24 घंटे में बरामद, दो गिरफ्तार: मुफस्सिल पुलिस ने चोरी हुई बाइक को 24 घंटे में बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बाइक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने इसकी पुष्टि की है. दरअसल धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के खटजोरी निवासी बालदेव मंडल 18 जनवरी 2022 को गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह अपनी बहन के घर आया हुआ था. दोपहर लगभग तीन बजे वह घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चला गया. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी बाइक गायब थी. इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में बाइक को ले जाते चोर दिख गया. इसके बाद बाइक ले जाते युवक की पुलिस ने पहचान की और फिर नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के सन्नी वर्मा को गिरफ्तार किया. सन्नी ने पूछताछ में बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और उसके निशानदेही पर सिहोडीह के हरिजन मोहल्ला में एक झाड़ी में छिपाकर रखी गई चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया. सन्नी से पूछताछ के बाद चोरी में शामिल उसके एक अन्य साथी सिहोडीह के छोटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.