ETV Bharat / state

जमाई निकला साइबर क्रिमनल, राशन कार्ड में नाम जोड़ने का झांसा दे बैंक खाते में डाल रहा था डाका

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2023, 6:31 AM IST

Cyber ​​criminal arrested in Giridih
Cyber ​​criminal arrested in Giridih

Cyber ​​criminal arrested in Giridih. साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में गिरिडीह पुलिस जुटी हुई है. एक के बाद एक अपराधी पकड़े जा रहे हैं. इस बार एक शातिर पकड़ा गया है. पकड़े गए शातिर ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

गिरिडीह: जिला की पुलिस ने इस बार लोगों के बैंक खाते में डाका डालने वाले जमाई राजा को पकड़ा. पकड़ा गया आरोपी बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी मो बारिक (पिता मो खलील अंसारी) हैं. बारिक की गिरफ्तारी उसके ससुराल गांडेय थाना इलाके के लेदो (मोहलीडीह) से की गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर, जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी एसपी दीपक शर्मा को मिली सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह और उनकी टीम ने की है. बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि इन दिनों राशन कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर ठगी हो रही है. इस ठगी की प्रक्रिया में एयरटेल पेमेंट एप और एयरटेल मित्रा एप का प्रयोग किया जा रहा है. साइबर अपराधी सीरियल मोबाइल नंबर पर फर्जी सरकारी कार्यालय का लिंक भेजकर लोगों को राशन कार्ड में नाम जोड़ देने का प्रलोभन दे रहे हैं.

झांसे में आने वाले व्यक्ति के पास ये अपराधी फोन करते हैं और फिर उनसे किसी भी तरह ओटीपी लेकर खाते में सेंध लगा देते हैं. एसपी को यह भी सूचना मिली की इस ठगी का संचालन गांडेय इलाके से किया जा रहा है. ऐसे में एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया. इस अभियान में टेक्निकल टीम को भी शामिल किया गया.

एसडीपीओ अनिल के नेतृत्व में टेक्निकल टीम ने लेदो में छापा मारा तो बारिक को गिरफ्तार किया गया. यहां पता चला कि बारिक लेदो स्थित अपने ससुराल में रहकर इस तरह की ठगी करता है. जो भी व्यक्ति उसके जाल में फंसता है वह उसके बैंक खाते में सेंध लगाकर रकम को विभिन्न बैंक खाते व ई वॉलेट में ट्रांसफर कर लेता है.

एसपी ने बताया कि बारिक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. इसके पास से चार मोबाइल और तीन सिमकार्ड बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.