ETV Bharat / state

गिरिडीह में जरूरतमंदों को बांटी गई सामग्री, सीआरपीएफ ने की मदद

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:29 AM IST

गिरिडीह के आदिवासी बाहुल्य खुटा गांव में सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच जरूरी सामग्री बांटी गई. शिविर लगाकर सीआरपीएफ के अफसरों और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से ट्रांजिस्टर, कंबल, मच्छरदानी, सोलर लैंप, जग और खेल सामग्रियों को बांटा.

Distribution of essentials among the needy under Civic Action Program in Giridih
गिरिडीह में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंदों के बीच सामग्रियों का वितरण

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित पारसनाथ पहाड़ की तराई में बसे आदिवासी बाहुल्य खुटा गांव में बुधवार को सीआरपीएफ की 154 वीं बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया. बता दें कि इंस्पेक्टर अनिल पुनिया और थाना प्रभारी विकास पासवान ने संयुक्त रूप से दर्जनों ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और युवाओं के बीच ट्रांजिस्टर, कंबल, मच्छरदानी, सोलर लैंप, जग और खेल सामग्रियों का वितरण किया.

ये भी पढ़ें- रांची के गेतलसूद जलाशय में लगेगा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, सीएम ने प्रस्ताव को दी स्वीकृति

मौके पर सीआरपीएफ के अफसरों ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ सुदुरवर्ती गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण और सीआरपीएफ के बीच मधुर संबंध बनाने की दिशा में काम करते रहती है. पुलिस और सीआरपीएफ ग्रामीणों की रक्षक है. ग्रामीण पुलिस और सीआरपीएफ को अपने परिवार का सदस्य समझें और अपनी समस्याओं को हमसे साझा करें. हम उनकी समस्याओं को हरसंभव हल करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.