ETV Bharat / state

Five Crore Loot Case: तीन राज्यों में पहुंची गिरिडीह एसआईटी, गुजरात के कृषि व्यवसायी से भी करेगी संपर्क

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:13 PM IST

गिरिडीह में पांच करोड़ की लूट का खुलासा करने में जिला की पुलिस जुटी है. इस मामले की जांच के लिए तीन राज्यों में पहुंच चुकी है. वहीं जिस व्यवसायी का पैसा बताया जा रहा है उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

crime-police-investigation-of-five-crore-loot-case-in-giridih
डिजाइन इमेज

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट

गिरिडीहः पांच करोड़ लूट के मामले का खुलासा करने के लिए गिरिडीह पुलिस पिछले 10 दिनों से सिर-पैर एक किए हुए हैं. इस मामले के उदभेदन के लिए गिरिडीह एसपी अमित रेणू द्वारा गठित विशेष टीम बिहार, गुजरात व कोलकाता में छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: पांच करोड़ में उलझी गिरिडीह पुलिस, पटना से कोलकाता जाने के क्रम में हुई लूट, जानें क्या है गुजरात कनेक्शन

पांच करोड़ की लूट का खुलासा को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. अभी तक इस मामले में बिहार गई टीम को कुछ खास उपलब्धि हाथ नहीं लगी है. यहां पर उस डीवाई कंपनी के संदर्भ में भी विशेष जानकारी नहीं मिली. जबकि गुजरात गई टीम उस कंपनी के मुख्यालय भी पहुंची, जिसका पैसा बताया जा रहा है. हालांकि यहां पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दी गई. सूत्र बताते हैं कि कृषि व्यवसाय से जुड़े कमलेश शाह से पुलिस टीम की भेंट नहीं हो सकी है. हालांकि अभी भी टीम गुजरात में रहकर कंपनी के अधिकारी से संपर्क करने के प्रयास में है. कहा जा रहा है कि गुजरात से ही पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है.

कइयों से हुई पूछताछः खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में गठित इस टीम ने शामिल अधिकारी अलग अलग एंगल पर काम कर रहे हैं. टेक्निकल टीम भी हर बिंदू पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि एसडीपीओ की टीम ने क्षेत्र के कई संदिग्ध से पूछताछ की है.

आयकर विभाग की पड़तालः ये मामला पांच करोड़ कैश से जुड़ा है. ऐसे में एफआईआर के बाद गिरिडीह पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग के अपराध अनुसंधान इकाई को दी है. आयकर अपराध अनुसंधान इकाई भी अपनी तरफ से भी पड़ताल कर रही है.

घटनास्थल पर पहुंची ईटीवी भारत की टीमः दूसरी तरफ ईटीवी भारत की टीम के जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी स्थित उस होटल के पास भी पहुंची, जहां पर एक गाड़ी लावारिस अवस्था में मिली थी. यहां पर ईटीवी की टीम को विष्णु वर्मा मिले, विष्णु ने ही सबसे पहले इस गाड़ी की सूचना जमुआ थाना प्रभारी को दी थी. विष्णु ने बताया कि 21 जून की सुबह जब वे यहां पहुंचे तो देखा कि एक क्रेटा खड़ी है. उन्हें लगा कि हो सकता है गाड़ी का चालक शौच के लिए गया होगा. कई घंटे तक जब कार की खोज खबर लेने कोई नहीं आया तो उसने पुलिस को सूचित किया. थाना प्रभारी आये और वाहन को जब्त कर थाना ले गए. बाद में पता चला कि उस गाड़ी में पांच करोड़ रुपया था, जिसकी लूट हुई है.

क्या है मामलाः 21 को जमुआ थाना इलाके के पोबी में एक गाड़ी मिली थी. बाद में गुजरात के मयूर सिंह ने थाना में लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि पटना की डीवाई कंपनी का पांच करोड़ लेकर वे लोग कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी ने ओवरटेक कर उनकी वाहन को रोका और पैसे की लूट कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.