ETV Bharat / state

गिरिडीह में नक्सलियों ने संवेदक से मांगी 20 लाख की लेवी, पर्चा फेंक दी धमकी

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 2:37 PM IST

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-January-2023/jhgir01naksliparchadryjhc10021_24012023135922_2401f_1674548962_149.jpg
गिरिडीह में नक्सलियों ने संवेदक से 20 लाख की लेवी मांगी

गिरिडीह में नक्सली पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें नक्सलियों ने संवेदक से 20 लाख की लेवी की मांग की है. इसके साथ ही एक और व्यक्ति से 10 लाख की डिमांड की है. ये मामला भेलवाघाटी थाना क्षेत्र का है.

जमुआ,गिरिडीहः लगातार कार्रवाई के बाद नक्सली लोगों को धमकाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बार बिहार के सीमावर्ती इलाके में एक संवेदक से 20 लाख की लेवी मांगी गयी है. साथ ही एक अन्य व्यक्ति से भी पैसे मांगे गए हैं. नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से कई धमकी भी दी है.

इसे भी पढ़ें- एक करोड़ की लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस का संचालक भी धराया

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पुल व सड़क निर्माण में लगे संवेदक से 20 लाख की लेवी मांगी है. वहीं एक कर्मी को 10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों द्वारा निर्माण स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है. पूरा मामला भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बलियारी व महेशकिशोर गांव से जुडा है. इन दोनों गांव के बीच में बन रहे एक पुलिया पर पर्चा मिला है.

भाकपा माओवादी के नाम पर हाथ से लिखे गए इस पोस्टर में कई तरह की धमकी दी गई है. पोस्टर में लिखा गया है कि पुलिस कितना साथ देगा देखेंगे, वर्ना पैसा पहुंचा दो जगह पर, संवेदक को बीस लाख रुपये नहीं देने पर पुल में मिला देने व एक कर्मी को दस लाख नहीं पहुंचाने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. इधर नक्सल से संबंधित पर्चा छोड़े जाने की सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, एवं जिला बल व एसएसबी जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचकर पुलिया रखे पर्चा को जब्त कर लिया. इधर पर्चा छोड़े जाने के मामले भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.

घोर उग्रवाद प्रभावित इलाका है भेलवाघाटीः बता दें कि भेलवाघाटी क्षेत्र बिहार के जमुई जिला की सीमा पर अवस्थित है. यहा इलाका घोर नक्सल प्रभावित है. इस क्षेत्र में कई घटनाओं को भी नक्सलियों ने अंजाम दिया है. कई हत्याकांड भी नक्सली कर चुके हैं. कई महीनों बाद क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंके जाने के बाद से क्षेत्र में दहशत भी देखा जा रहा है. स्थानीय लोग भी कुछ खास बोलने से बच रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि लेवी से जुड़े पर्चा के मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उनलोगों को खोजा जा रहा है जिसने पर्चा को रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.