ETV Bharat / state

गिरिडीहः कांग्रेस नेता के खिलाफ थाना में शिकायत, मुखिया के पुत्र ने लगाया मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:44 PM IST

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ मुखिया के पुत्र ने थाना में शिकायत दर्ज किया है. मुखिया पुत्र ने कांग्रेस नेता और अन्य साथी पर मारपीट कर 60 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

CONGRESS LEADER ACCUSED IN EXTORTION CASE, गिरिडीह में कांग्रेस नेता पर मारपीट का आरोप
जमुआ थाना

गिरिडीहः कांग्रेस जमुआ इकाई के प्रखंड अध्यक्ष मो. महशर इमाम और अन्य लोग के विरुद्ध मगहाकला पंचायत मुखिया शबाना आजमी के पुत्र रिजवान आलम ने जमुआ थाना में एक शिकायत पत्र देकर मारपीट कर 60 हजार रूपये छीनने का आरोप लगाया है.

मारपीट का लगाया आरोप

आवेदन में रिजवान ने कहा है कि शनिवार को वह अपने बाइक शोरूम जा रह था. रास्ते में मगहा खुर्द के पास उसकी मां मुखिया शबाना आजमी ने फोन कर घर बुलाया. इसके बाद वह अपनी मां को लेकर मगहाखुर्द आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा तो देखा कि मोहम्मद महशर ईमाम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शाहिद आलम बैठे थे. जब उसकी मां ने उनलोग से पूछा की आप लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन की कार्य क्यो बंद कराया है. इस बात पर आरोपियों ने रंगदारी मांगी. इस पर उसकी मां यानी मुखिया ने कहा कि वे लोग सरकारी कार्य में रंगदारी क्यों मांगते हैं. इस बात पर गाली गलौज देते हुए उन लोगों ने रिजवान को बेहरमी से मारा और बीच-बचाव करने आई उसकी मां के साथ भी धक्का-मुक्की किया. इस घटना में मुखिया की चूड़ी टूट गयी और उसके पॉकिट से 60 हजार रुपये छीन लिए गए. इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मामले को लेकर एक आवेदन मिला है. कांग्रेस नेता पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है.

और पढ़ें- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोना से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील

इधर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम ने आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में मुखिया लूट मचाई हुई है. जब ग्रामीण मुखिया की ओर से विकास कार्य मे लूट पर अंकुश लगाने की मांग करते हैं तो मुखिया और उनके पति और पुत्र रंगदारी का आरोप लगाकर झूठ के माध्यम से मुकदमे में फंसाने की काम करती है. एक साल पहले भी इनके इशारे पर पंचायत सेवक ने उनलोगों के खिलाफ मुकदमा किया था. मामले की जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.