ETV Bharat / state

मिलन समारोह में कांग्रेसियों का छलका दर्द, वाजिब हिस्सेदारी की मांग

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:44 PM IST

गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट वाटरफॉल में रविवार को कांग्रेस जिला कमिटी का मिलन समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में कांग्रेसियों ने अपनी तकलीफ का खुलकर इजहार किया.

Congress district committee meeting ceremony held in Giridih
मिलन समारोह में कांग्रेसियों की जुबां से निकला दर्द

गिरिडीह: जिले के छह विधानसभा सीट में से तीन पर महागठबंधन का कब्जा है. तीनों विधायक जेएमएम के हैं. ऐसे में बीस सूत्री पद पर अपनी हिस्सेदारी की मांग कांग्रेसी उठाने लगे हैं. रविवार को कांग्रेसियों के मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के सामने अपना दर्द बयान किया.

देखें पूरी खबर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम भूमिकागिरिडीह के पिकनिक स्पॉट वाटरफॉल में रविवार को कांग्रेस जिला कमिटी का मिलन समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में कांग्रेसियों ने अपनी तकलीफ का खुलकर इजहार किया. यहां पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला और प्रखंड स्तर पर बनने वाली बीस सूत्री कमिटी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात रखी. यहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जिले में खड़े महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है. अब उनके कार्यकर्ताओं को भी वाजिब हक चाहिए.

ये भी पढ़ें-26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी

संगठन मजबूत करने पर भी जोर
इससे पहले जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया, पूर्व जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, धनंजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. कहा कि संगठन मजबूत करने के लिए सदस्यों को जोड़ना होगा. सतीश केडिया ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं को जनता के हित के लिए काम करना है. आम जनता की समस्याओं का हल कैसे निकले इसपर विशेष जोर देना है. इसके अलावा कांग्रेस का जिला कार्यालय भवन बनाने पर भी चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में डॉ मंजू कुमारी, महमूद अली खान, निजामुद्दीन, बलराम यादव, अशोक विश्वकर्मा, सरफराज, दिनेश विश्वकर्मा, देवानंद पंडित, सुखदेव सेठ, ताजुद्दीन अंसारी, सोनू खान समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.