ETV Bharat / state

Corona News Giridih: गिरिडीह में धरने पर बैठा व्यवसायी निकला कोरोना पॉजिटिव, सीएचसी में भर्ती

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:28 AM IST

गिरिडीह में तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व्यवसायी कुंजलाल साव कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

Corona positive in Giridih
गिरिडीह में तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे व्यवसायी निकला कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह: तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. धरने के 9वें दिन शुक्रवार की रात्रि में जिला प्रशासन की ओर से कुंजलाल का हेल्थ चेकअप किया गया तो डॉक्टर को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद कोरोना जांच कराई गई तो जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें तत्काल बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःRuckus in giridih: मजदूर की मौत के बाद पुलिस पर पथराव में 26 नामजद, 500 अज्ञात पर रिपोर्ट, 13 गिरफ्तार

गिरिडीह में सर्दी काफी बढ़ गई है. लोग से ठंड से बचने के लिए घरों से कम निकल रहे हैं. इसके साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके बावजूद कुंजलाल अपनी मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे पिछले 9 दिनों से दिन-रात धरने पर बैठे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से धरना खत्म कराने को लेकर ठोस पहल नहीं कराई गई.

कुंजलाल साव ने कहा कि उप विकास आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बगोदर थाने में ऑनलाइन आवेदन दिया था. लेकिन एफआईआर नंबर अब तक नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा है कि मामला दर्ज नहीं हुआ है तो प्रशासन एफआईआर दर्ज करने वाले सक्षम अधिकारी के नाम बताए. एफआईआर के बाद अनुसंधान में आरोप गलत साहिब हुआ तो मेरे विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह मामला बगोदर बस स्टैंड स्थित मॉर्केट कॉम्प्लेक्स की एक दुकान से जुड़ा है. दुकान के आवंटन करने के बाद तत्काल आवंटन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.