ETV Bharat / state

गिरिडीहः भाजपाइयों पर अंबेडकर भवन से झंडा हटाने का आरोप, भीम आर्मी ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:18 AM IST

गिरिडीह में भीम आर्मी ने भाजपा पर झंडा हटाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर भीम आर्मी ने गावां थाना में लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

bhim army filed a case against bjp in giridih
गावां प्रखंड

गिरिडीहः जिले के गावां प्रखंड में शनिवार की शाम अंबेडकर भवन में भाजपा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. भीम आर्मी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर भीम आर्मी के ध्वज को फाड़ कर भाजपा का झंडा लगाए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही उन्होंने गावां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

bhim army filed a case against bjp in giridih
भीम आर्मी ने की कार्रवाई की मांग

इसे भी पढ़ें- पिता ने शराबी बेटे को पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने अधजले शव को किया बरामद

भाजपाइयों ने किया बाबा साहब का अपमान

भीम आर्मी का कहना है कि नीला झंडा बाबा साहब अंबेडकर का प्रतीक है. इसे हटा कर भाजपाइयों ने बाबा साहब का अपमान किया है. इसी के विरोध में भीम आर्मी के लोगों ने गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है. भीम आर्मी के प्रखंड कार्यकर्ताओं ने गावां अंबेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालते हुए भाजपा मुर्दाबाद, भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए गावां थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.